Loading election data...

बलियापुर सीएचओ के बकाया मानदेय का होगा भुगतान

तोपचांची सीएचसी के बीपीएम ने बलियापुर जाकर किया ऑडिट

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 1:24 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

बलियापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) प्रभारी डॉ राहुल कुमार राय और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के बीच मानदेय कटौती को लेकर विवाद को सुलझाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर मंगलवार को तोपचांची सीएचसी के बीपीएम विशंभर को बलियापुर सीएचसी भेजा गया था. तोपचांची के बीपीएम विशंभर ने सीएचओ के कार्यों की समीक्षा कर उनके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच व ऑडिट की. बलियापुर बीपीएम प्रदीप कुमार सेन को सीएचओ के बकाया भुगतान की प्रक्रिया के बारे में बताया. अब श्री सेन तोपचांची बीपीएम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भुगतान से संबंधित प्रक्रिया पूरी करेंगे. बता दें कि बलियापुर सीएचसी प्रभारी राहुल कुमार राय ने काम में लापरवाही के आरोप में छह सीएचओ का मानदेय रोक दिया था. इस लेकर सभी सीएचओ ने सीएचसी प्रभारी के विरुद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है. दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं. हाल में ही एक महिला सीएचओ ने वीडियो वायरल कर प्रभारी डॉ राहुल कुमार राय के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाया था. इसका वीडियो सामने आने पर मामले की जांच की जा रही है.

रोक दी गयी है प्राेत्साहन राशि :

बलियापुर सीएचसी अंतर्गत आरोग्य आयुष्मान केंद्र में 10 सीएचओ कार्यरत हैं. स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न योजनाओं व कार्यों के निष्पादन करने के एवज में सभी सीएचओ को निर्धारित प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है. आरोप है कि बलियापुर सीएचसी प्रभारी ने सीएचओ को मिलने वाली प्राेत्साहन राशि यह कहकर रोक रखी है कि उनके द्वारा कार्य निष्पादन में लापरवाही बरती गयी है. इस मामले को लेकर लगभग दो माह पूर्व सभी सीएचओ ने बलियापुर सीएचसी के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version