25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनिज संपदा के अवैध खनन, परिवहन पर लगायें रोक, गैंग्स के गुर्गों को करें गिरफ्तार

एसएसपी एचएचपी ने की अपराध समीक्षा बैठक, अवैध कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का दिया निर्देश

जिला में अवैध रूप से खनिज संपदा की तस्करी को पूरी तरह से रोकें. जिला में किसी भी तरह के खनिज संपदा के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ विशेष मुहिम के तहत कड़ी कार्रवाई करें. यह निर्देश शुक्रवार को एसएसपी एचपी जनार्दनन ने पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारी व डीएसपी को दिया है. इस दौरान सभी वरीय पदाधिकारी समेत थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे. एसएसपी ने विभिन्न थानों में लंबित मुकदमों की जांच में तेजी लाने और तय समय पर चार्जशीट समर्पित करने का आदेश दिया.

संगठित गिरोह के खिलाफ चलायें अभियान :

एसएसपी ने संगठित अपराध के खिलाफ अभियान चलाकर गैंगस्टर की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट व कुर्की के आदेश को यथाशीघ्र तमिल करने, दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न और पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले को गंभीरता पूर्वक निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में लॉटरी, जुआं, सट्टा, अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने को कहा. एसएसपी ने साइबर अपराध से जुड़े लंबित कांडों की भी समीक्षा की और जांच की प्रगति में तेजी लाने काे कहा. सभी थाना को पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया. मौके पर सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी दीपक कुमार, संदीप गुप्ता, शंकर कामती, रजत मणिक बाखला, भूपेंद्र राउत, आनंद ज्योति मिंज, संजीव कुमार के अलावा थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें