Dhanbad news : आठवें दिन भी जारी रहा आलू लदे ट्रकों पर रोक, उत्तर प्रदेश के आलू से राहत
Dhanbad news : आठवें दिन भी जारी रहा आलू लदे ट्रकों पर रोक, उत्तर प्रदेश के आलू से राहत
Dhanbad news : आठवें दिन भी पश्चिम बंगाल से आने वाले आलू लदे ट्रकों को झारखंड में प्रवेश नहीं करने दिया गया. उन्हें पश्चिम बंगाल के गोदामों में भेज दिया गया. बंगाल से बाहर आलू नहीं भेजने के बंगाल सरकार के निर्णय का कड़ाई से पालन करने के लिए बंगाल झारखंड सीमा पर स्थित डीबूडीह चेकपोस्ट पर प्रत्येक ट्रक को जांच के बाद ही छोड़ा जा रहा है. जांच के क्रम में ट्रक पर आलू मिलने पर उस ट्रक को वापस पश्चिम बंगाल के आलू गोदाम या कोल्ड स्टोरेज भेज दिया जा रहा है. हालांकि पश्चिम बंगाल से आलू नहीं आने का झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. आलू की कीमत में दो से पांच रुपए की वृद्धि हुई है.
यूपी के आलू का है भरोसा
इलाके के मां काली और मुन्ना आलू स्टोर के संचालकों के अनुसार बंगाल के आलू में स्वाद ज्यादा मिलता है. अभी उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद से आलू मंगाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है