कांड्रा से फुल लोड पर पावर लेने पर रोक, इलाकों में संकट

हीरापुर व हाउसिंग फीडर क्षेत्र में बिजली संकट गहरा गया. इसके अलावा नावाडीह क्षेत्र में बिजली का आना जाना लगा रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 12:58 AM

संवाददाता, धनबाद,

कांड्रा ग्रिड को मिल रही बिजली में कमी आने के बाद ग्रिड से जुड़े सबस्टेशनों को फुल लोड पर बिजली लेने पर रोक लगा दी गयी. सुबह से बिजली का आना-जाना लगा रहने के बाद गुरुवार की रात 7.30 बजे से संकट शुरू हुआ. इस कारण हीरापुर व हाउसिंग फीडर क्षेत्र में बिजली संकट गहरा गया. इसके अलावा नावाडीह क्षेत्र में बिजली का आना जाना लगा रहा. जरूरत से कम पावर मिलने पर बिजली विभाग ने इलाकों में रोटेशन पर बिजली की सप्लाई शुरू कर दी. एक फीडर को बिजली देने पर दूसरे को बंद कर दिया जा रहा था. दूसरे को देने पर पहले को बंद करना पड़ रहा था. हीरापुर, हाउसिंग व नावाडीह फीडर क्षेत्र में देर रात तक बिजली का बुरा हाल रहा. लोग बिजली विभाग को फोन कर नियमित बिजली आपूर्ति की मांग करते रहे. बिजली विभाग की ओर से पर्याप्त बिजली नहीं मिलने की बात कही गयी.

गणेशपुर सर्किट से नहीं शुरू हुई बिजली आपूर्ति :

डीवीसी के गणेशपुर वन सर्किट से छठे दिन भी बिजली की आपूर्ति नहीं शुरू की गयी है. मनईटांड़ सबस्टेशन को इसी लाइन से बिजली मिलती है. फिलहाल भूली से आने वाले गणेशपुर टू फीडर से पावर लेकर सप्लाई की जा रही है. वहीं गोधर टू से बैंक मोड़ के इलाकों में पावर की सप्लाई हो रही है. बिजली विभाग को डीवीसी की ओर से जानकारी दी गयी है कि शुक्रवार से सर्किट को चालू कर दिया जायेगा.

इधर, आज से चढ़ेगा तापमान और बढ़ेगी गर्मी :

जिले में मौसम का मिजाज और गर्म होने वाला है. गुरुवार को 38 डिग्री तापमान ने ही लोगों को दिन भर बेहाल कर रखा था. दोपहर तक लोग पसीने से तरबतर नजर आये. अब आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होगी. साथ ही गर्म हवा भी चल सकती है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तीन से चार डिग्री तापमान में वृद्धि के आसार व्यक्त किया है. गुरुवार की सुबह से ही मौसम ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. दिन के 10 बजे के बाद उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया. स्थिति यह थी कि पंखा व कूलर भी गर्म हवा देने लगे. जिन घरों में एसी लगा था. उन्हें भी बहुत राहत नहीं मिल पा रही थी. बिजली के गुल होने के बाद लोग परेशान हो जा रहे थे.

लू चलने के आसार :

मौसम विभाग की माने, तो उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. यहीं से पश्चिम बंगाल तक ट्रफ लाइन झारखंड होकर गुजर रही है. इस कारण बादल आ रहे हैं. 10 तक बारिश में कमी रहेगी. सात से आठ जून तक तापमान में वृद्धि हो सकती है. लू चलने के आसार बन रहे है. वहीं नौ और 10 को झारखंड के उत्तर-पूर्वी इलाकों में बादल के आने के आसार है. इसमें धनबाद भी आता है. बादलों के मजबूत होने पर हल्की बारिश भी हो सकती है. लेकिन इसका तापमान पर बहुत असर नहीं पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version