14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: लोन दिलाने के नाम पर कोयलाकर्मी से ठगे 40 लाख रुपए, मांगने पर दंपती को पीटा, केस दर्ज

Dhanbad News: लोन दिलाने के नाम पर धनबाद में आदिवासी कोयलाकर्मी से 40 लाख रुपए की ठगी की गयी है. पैसे मांगने पर दंपती की पिटाई की गयी. कोयला इस्पात मजदूर पंचायत के नेता प्रदीप कुमार वर्मा और शंभू महतो पर केस दर्ज कराया गया है.

Dhanbad News: बाघमारा-धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी आदिवासी कोयलाकर्मी किस्टू मांझी को बैंक ऑफ इंडिया से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर सीएमपीएफओ और अन्य खाते से 40 लाख रुपए निकालने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया. बीसीसीएलकर्मी की पत्नी जीतून देवी ने बुधवार को बाघमारा निवासी कोयला इस्पात मजदूर पंचायत के नेता प्रदीप कुमार वर्मा और शंभू महतो के खिलाफ बाघमारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या-5/25 पर बीएनएस की धारा 115 (2), 76, 316(2), 318(4), 351(3), 3 (5) , (3(1) एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. किस्टू मांझी एरिया तीन अंतर्गत फुलारीटांड़ कोलियरी में माइनर लोडर है. कोयला इस्पात मजदूर पंचायत के महामंत्री अर्जुन सिंह ने बताया कि प्रदीप वर्मा 20 जनवरी को ही झाकोमयू छोड़ कोयला इस्पात मजदूर पंचायत में शामिल हुआ है. आरोपों की जांच में मामला सही होने पर उस पर कार्रवाई की जायेगी.

पति-पत्नी हैं निरक्षर


कोयलाकर्मी की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि वे पति-पत्नी निरक्षर हैं. अगस्त 2023 में बीओआइ बाघमारा शाखा के पास प्रदीप कुमार वर्मा एवं शंभू महतो से उनकी मुलाकात हुई. दोनों बैंक से लोन लेने गये थे. आरोपितों ने अपनी बातों से उनलोगों को रिझा लिया और कहा कि अगर लोन निकालने में परेशानी हो रही हो, तो उनलोगों की बैंक में सेटिंग है, तुरंत लोन पास करवा देंगे. इस पर महिला ने पहले मना कर दिया. लेकिन कुछ दिनों बाद पीड़िता को पता चला कि आरोपितों ने उसके पति से पासबुक, पैनकार्ड और दोनों का आधार कार्ड ले लिया है. फिर कुछ दिन बाद दोनों किस्टू के घर आये और कहा कि लोन पास हो गया है. इसके लिए कई फाॅर्म एवं सफेद कागज पर दोनों से अंगूठे का निशान लगवा लिये. बाद में पति-पत्नी कई बार उनके पास गये और कागजात व लोन के पैसों की मांग की. लेकिन दोनों आज-कल कह कर बात टालते रहे.

बैंक जानकारी लेने गए तो पीटा


आवेदन के अनुसार, पिछले साल दिसंबर में वह अपने पति के साथ बैंक गयी, तो वहां पहले से मौजूद प्रदीप कुमार वर्मा एवं शंभू महतो ने गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की. उल्टे 30,000 रुपये की मांग भी की. जातिसूचक गालियां दीं. महिला ने अपने पति के मुंह पर थूकने का भी आरोप लगाया है. कहा कि बचाने पर उसके साथ भी बदतमीजी की गयी. बाघमारा थानेदार चिरंजीत प्रसाद का कहना है कि आवेदन के आधार पर प्रदीप वर्मा और शंभु महतो पर केस दर्ज किया गया है. जांचोपरांत कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें: PM Gati Shakti Yojana: झारखंड के बिराजपुर, सागरा और बड़ाजामदा में बनेगा मॉडल कारगो टर्मिनल, इन्हें होगा फायदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें