बैंक मोड़ चेंबर ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
बैंक मोड़ चेंबर की ओर से बुधवार को बैंक मोड़ व आसपास के इलाकों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.
धनबाद.
बैंक मोड़ चेंबर की ओर से बुधवार को बैंक मोड़ व आसपास के इलाकों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में दुकानदारों ने मतदान करने एवं अपने कर्मियों को वोट के लिए प्रेरित करने की शपथ ली. हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. चेंबर के महासचिव लोकेश अग्रवाल ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य चुनाव में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए दूसरों को प्रोत्साहित करना है. मौके पर बैंक मोड़ चेंबर के कोषाध्यक्ष संदीप मुखर्जी, विकास पटवारी, संजय अग्रवाल, दीपेश पटेल, आलोक रुंगटा, विशाल कृष्णाणी, सन्नी अनेजा, विशाल, राजू आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है