DHANBAD NEWS : 15 दिसंबर से बंद होगा बैंक मोड़ फ्लाइओवर, बरमसिया फ्लाइओवर पर बढ़ेगा लोड

छह से सात इंच तक फ्लाइओवर को लिफ्ट किया जायेगा, फ्लाइओवर की 184 बेयरिंग बदली जायेंगी, 18 पिलरों का होगा काम

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 1:40 AM
an image

15 दिसंबर से बैंक मोड़ फ्लाइओवर पर वाहनों का यातायात बंद होगा. इससे बरमसिया फ्लाइओवर पर लोड बढ़ जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए ट्रैफिक विभाग से रूट को लेकर बातचीत चल रही है. उपायुक्त से हरी झंडी मिलने के बाद फ्लाइओवर को छह से सात इंच तक लिफ्ट कराया जायेगा. इस दौरान लगभग डेढ़ माह तक फ्लाइओवर बंद रहेगा. सिर्फ दोपहिया वाहनों को आने-जाने की अनुमति होगी. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि दिसंबर माह में स्कूल की छुट्टी रहती है. इसलिए 15 दिसंबर से फ्लाइओवर को लिफ्ट कराने का काम शुरू किया जायेगा. ट्रैफिक विभाग से बातचीत चल रही है. फ्लाइओवर के निचले हिस्से का लगभग काम पूरा हो गया है. एक साइड की रेलिंग का काम हो गया है. दूसरे साइड की रेलिंग का काम चल रहा है.

184 बेयरिंग बदली जायेंगी :

बैंकमोड़ फ्लाइओवर की रोकर बेयरिंग बदली जायेगी. इसकी जगह इलॉस्टो मैरिक बेयरिंग का उपयोग होगा. फ्लाइओवर के 184 बेयरिंग को बदला जायेगा. लगभग छह से सात इंच तक फ्लाइओवर को लिफ्ट किया जायेगा.

बरमसिया फ्लाइओवर पर बढ़ेगा लोड :

बैंक मोड़ फ्लाइओवर पर वाहनों का यातायात बंद होने से बरमसिया फ्लाइओवर पर लोड बढ़ेगा. दो साल पहले ही बैंक मोड़ फ्लाइओवर की लोड टेस्टिंग की गयी थी. लगभग 72 घंटे तक फ्लाइओवर से वाहनों का आवागमन रोका गया था. इस दौरान बरमसिया फ्लाइओवर का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि उस समय ट्रैफिक का लोड संभालने में बरमसिया फ्लाइओवर फेल हो गया था.

जलापूर्ति पाइप भी बनी हुई है समस्या :

पथ निर्माण विभाग के मुताबिक फ्लाइओवर को उठाने में जलापूर्ति पाइप लाइन से समस्या होगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से बात चल रही है. जलापूर्ति में परेशानी न हो. इसे ध्यान में रख पाइप लाइन का काम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version