Dhanbad News: वासेपुर में प्रिंस खान के घर बैंकमोड़ पुलिस का छापा, सिर्फ महिलाएं मिलीं
गैंग्स ऑफ वासेपुर के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार को छापेमारी अभियान चलाया. नन्हे और लाला हत्याकांड में फरार आधा दर्जन से ज्यादा अपराधियों के घरों की तलाशी ली गयी.
बैंक मोड़ पुलिस ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार को छापेमारी अभियान चलाया. नन्हे और लाला हत्याकांड में फरार आधा दर्जन से ज्यादा अपराधियों के घरों की तलाशी ली गयी. हालांकि पुलिस के हाथ कोई नहीं लगा. छापेमारी का नेतृत्व बैंक मोड़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पीके सिंह कर रहे थे.
महिला पुलिस ने ली एक-एक कमरे की तलाशी : पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रिंस खान वासेपुर में है. कई वांछित अपराधी उसके घर के अलग-बगल में देखे गये हैं. इसके बाद पुलिस ने महिला पुलिस पदाधिकारी व बल के साथ प्रिंस खान के घर पर छापेमारी की. महिला पुलिस बल ने एक-एक कमरे की जांच की. घर पर सिर्फ महिलाएं थीं.
पुलिस ने छापेमारी का वीडियो भी बनाया. घर के लोगों से प्रिंस, गोपी, बंटी, गोडवीन के अलावा उसके पिता नासिर खान के बारे में पूछताछ की गयी. लेकिन महिलाओं ने पुलिस को कुछ नहीं बताया. विदित हो कि प्रिंस गैंगस्टर फहीम खान का भांजा है और इन दिनों लगातार अपने मामा को चुनौती दे रहा है.
नन्हे और लाला हत्याकांड में फरार आरोपियों की पुलिस को तलाश
पुलिस ने बताया कि वांछित अपराधी राजा भोमा, सौमिया, सेफी, मुन्ना और अन्य लोगों के घर पर भी छापामारी की गयी. इसके अलावा लाला हत्याकांड में वांछित मिस्टर खान और उसके नजदीकियों के घर पर भी छापेमारी की गयी.