Dhanbad News:कालूबथान ओपी क्षेत्र के सांवलापुर गांव में पुलिस ने प्रकाश मंडल, पिता वासुदेव मंडल के घर में छापेमारी कर अवैध लॉटरी टिकट छापाखाना का फंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अवैध लॉटरी टिकट कारोबार में शामिल प्रकाश मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. उसके घर से पुलिस ने आठ प्रिंटर, दो लैपटॉप, पेपर कटिंग मशीन, बड़ा स्टेपलर, नागालैंड स्टेट का छपा हुआ 55 बंडल अवैध लॉटरी टिकट जब्त किया है. यह जानकारी निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में दी. इससे पहले भी सांवलापुर में पुलिस ने छापेमारी की थी.
एसएसपी के निर्देश पर गठित की गयी थी टीम
पुलिस को सूचना मिली थी कि सांवलापुर में अवैध लॉटरी टिकट की छपाई होती है. सूचना पर एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर मंगलवार का सांवलापुर में प्रकाश मंडल के घर में छापेमारी की गयी. इसमें पुलिस को सफलता मिली. पुलिस ने वहां से छपा हुआ लाखों का अवैध लॉटरी टिकट जब्त किया है. पुलिस ने दो एंड्राइड मोबाइल भी जब्त किया है. गिरफ्तार प्रकाश मंडल ने पूछताछ में अवैध लॉटरी टिकट कारोबार में संलिप्त सांवलापुर के विशु मल्लिक, पिता स्व. बारु मलिक का नाम बताया है. इनके खिलाफ कांड संख्या 361/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी टीम में कालूबथान ओपी प्रभारी नितेश मिश्रा, पुलिस अधिकारी आशुतोष यादव, दुबराज मोहली, अरुण कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है