महुदा : बिना लाइसेंस का होटल में चल रहा था बार, शराब के साथ मैनेजर व सहायक गिरफ्तार

अवैध शराब होटल से जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 1:47 AM

महुदा. जिले के एसओजी ने मंगलवार की देर शाम महुदा के हिंद होटल में बगैर लाइसेंस के शराब बेचने की सूचना पर छापेमारी की इस दौरान शराब व बीयर बरामद की. टीम ने शराब के साथ होटल के मैनेजर ब्रह्मदेव प्रसाद व सहायक मैनेजर नारायण मुखर्जी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. जब्त शराब में 25 बोतल कैन बीयर व 20 बोतल अंग्रेजी शराब शामिल है. टीम में जिला उत्पाद विभाग के निरीक्षक जय हेम्ब्रम व महुदा थाना प्रभारी धीरज कुमार शामिल थे. इस संबंध में महुदा थाना कांड संख्यां-39/2024 बिना लाइसेंस के अवैध रूप से उत्पाद सामग्री की बिक्री के तहत मामला दर्ज किया गया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार कई होटलों में बीयर-बार के लाइसेंस को अनिश्चित समय के लिए निरस्त कर रखा गया है. इसके बावजूद उक्त होटलों में शराब रखी व परोसी जाती है. निरीक्षक श्री हेम्ब्रम ने बताया कि उक्त होटल में अवैध कारोबार की सूचना मिलीथी. उत्पाद विभाग ऐसे होटलों में अभियान चलायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version