चाय दुकान की आड़ में चल रहा था बार, छापामारी कर शराब जब्त
दुकान का मालिक और एक स्टॉफ हिरासत में
By Prabhat Khabar News Desk |
April 2, 2024 1:35 AM
स्टैंडर्ड टी स्टॉल की आड़ में अवैध रूप से चल रहे बार और हुक्का बार का सरायढेला पुलिस ने सोमवार की रात भंडाफोड़ किया. पुलिस ने दुकान से विदेशी शराब और बीयर की कई बोतलें और हुक्का व अन्य सामान जब्त की है. मौके से हीदुकान के मालिक और एक स्टॉफ को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस मामले को लेकर कुछ भी बताने से कतरा रही है.
छापामारी होते ही भाग खड़े हुए लोग
पुलिस ने बताया कि गोल बिल्डिंग से बलियापुर जाने वाली सड़क के किनारे एक स्टैंडर्ड चाय का स्टॉल खुला है. बहुत दिनों से शिकायत मिल रही थी कि इसमें गलत काम चल रहा है. ऐसे में एक टीम का गठन कर पुलिस ने सादे लिबास में छापामारी की. इस दौरान शराब व अन्य सामान जब्त किये गये. कार्रवाई के दौरान दुकान के कुछ स्टॉफ भाग खड़े हुए.
महंगी गाड़ियों से आते हैं ग्राहक
पुलिस ने बताया कि चाय के इस स्टॉल पर शाम होते ही ग्राहकों की भीड़ लग जाती थी. कई रईसजादे महंगी गाड़ियों से यहां आते थे. इनमें युवक-युवती दोनों होते थे. चाय पीने के बहाने यहां युवक बीयर व शराब पीते थे. जबकि लड़कियां हुक्का पीती थी. दुकान को इस तरह से बनाया गया है कि बाहर से सिर्फ चाय की दुकान लगती है. जबकि अंदर सभी सुविधाएं मौजूद रहती थी.