बोकारो को हराकर बरही क्रिकेट एकडेमी सेमीफाइल में
अमिताभ चौधरी मेमोरियल विमेंस टी-20 क्रिकेट नॉकआउट टूर्नामेंट
चिरकुंडा.
कुमारधुबी कोलियरी मैदान में माही क्रिकेट क्लब व वाणी मंदिर क्लब कुमारधुबी की ओर से आयोजित द्वितीय अमिताभ चौधरी मेमोरियल विमेंस टी-20 क्रिकेट नॉकआउट टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को लॉर्ड्स क्रिकेट एकेडमी बोकारो व बरही क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया. टॉस जीतकर लॉर्ड्स क्रिकेट एकेडमी बोकारो ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बोकारो की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 84 रन बनाये, जिसमें मिली का 22 रन का योगदान रहा. बरही की वर्षा ने दो व अर्चना तथा रितिका कुमारी ने एक- एक विकेट लिया. जवाबी पारी खेलते हुए बरही की टीम ने बिना विकेट खोये 7.3 ओवर में 86 रन बनाकर आसान जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वर्षा ने 31 व रिंकी ने 28 रन बनाये. बरही की वर्षा कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. इससे पहले मुख्य अतिथि कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार, प्रो दीपक सिंह व जेएससीए आजीवन सदस्य सह टूर्नामेंट के संयोजक अभिजीत घोष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. वहीं माही क्रिकेट क्लब कुमारधुबी ने नौ विकेट से गिरिडीह क्रिकेट एकेडमी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है