भटमुड़ना में सड़क पर लगी बैरिकेडिंग बन गया डेंजर जोन

बैरिकेडिंग बनी डेंजर जोन कतरास हाइवे पर.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 6:36 PM

अक्सर हो रही हैं दुर्घटनाएं, जानलेवा बन गयी है सड़क,बिजली का पोल हटाने का वादा भी नहीं हो पाया पूरा

कामदेव सिंह,

कतरास

. राजगंज-बोकारो फोरलेन के कतरास-भटमुड़ना मोड़ के पास एक जगह पर लगा बेरेकेडिंग डेंजर जोन बन गया है. रात में यहां अक्सर लोग दुर्घटना का शिकार हो जा रहे हैं. बताया जाता है कि फोरलेन सड़क के उक्त स्थल पर बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र का 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार गुजरा है. सड़क के सामने ही लोहे का बिजली का पोल लगा हुआ है. अन्य दो बिजली का पोल भी सड़क के दोनों पार लगे हुए हैं. जब फोरलेन सड़क बन रही थी तब एनएचएआई के पदाधिकारियों ने बीसीसीएल प्रबंधन से बात की थी. उस वक्त कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि था कि बिजली का पोल ठीक कर सड़क बनायें. उस वक्त एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा था कि दो माह में बिजली के सभी पोल को सेट कर सड़क का निर्माण कराया जायेगा, लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ. सिर्फ सड़क के बिजली पोल को चारों तरफ से सीमेंट से बना बेरेकेडिंग लगाकर 200 कदम की दूरी तक घेराबंदी कर दी है. यही घेराबंदी जानलेवा साबित हो रहा है. अक्सर यहां रात के अंधेरे में दुर्घटना हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version