23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news : छिटपुट घटनाओं को छोड़ बाघमारा में शांतिपूर्ण हुआ चुनाव

चुनाव संपन्न

dhanbad news :बाघमारा विधान सभा क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. हालांकि चुनाव के दौरान कुछ जगहों पर नोकझोंक व झड़प भी हो हुई.भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो व निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव समर्थकों के बीच झड़प की घटना घटी. किंतु मौके पर पहुंच पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया. सुबह सात बजे के करीब बाघमारा कोयलांचल के लगभग बूथों में वोटिंग शुरू हो गयी. कुछ जगहों पर इवीएम में गड़बड़ी के कारण कुछ देर से वोटिंग शुरू हुई.

रोहित यादव की पर्ची में आग लगा दी गयी

दूसरी ओर, इस बात को लेकर जीएनएम हाइस्कूल बूथ संख्या 207, 208 में रोहित यादव की पर्ची में फोटो को लेकर भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो व निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थकों में झड़प हो गयी. रोहित यादव की पर्ची को आग लगा दी गयी. मौके पर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया.

भाजपा व रोहित यादव के समर्थक ने एक दूसरे पर लगाया आरोप

लोयाबाद. लोयाबाद, एकड़ा, बांसजोड़ा, मदनाडीह, सेंद्रा, कनकनी के बूथों में लोगों ने बढ़ चढ़ कर वोट दिया. एकड़ा के बूथ संख्या 344, 345, 346 के समीप विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा झंडा और पर्ची को पुलिस ने हटवाया. वहीं बूथ के समीप एक टोटो पलट गया, जिसे मतदान केंद्रों के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उठाया और लोगों को बाहर निकाला. बांसजोड़ा और एकड़ा के बूथों पर वॉलेंटीयर के रूप बच्चे उपस्थित थे. बांसजोड़ा में बच्चियों ने वोटरों के आई कार्ड जांच की, फिर उन्हें मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश दिया. लोगों ने परिवार सहित बाहर से आकर मतदान किया. बरोरा. धनबाद सांसद ढुलू महतो ने बूथ संख्या 55 उत्क्रमित मध्य विद्यालय टुंडू में पत्नी सावित्री देवी के साथ अपना मतदान किया. भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो अपनी पत्नी डोली देवी, पुत्र निशांत कुमार व पुत्री के साथ बूथ संख्या 55 टुंडू में मतदान किया. हरिणा बस्ती निवासी एक सौ वर्ष पूरा करनेवाले बुजुर्ग समाजसेवी छुटन रवानी ने हरिणा में मतदान किया. युवा मतदाता आर्यन कुमार तथा अंकित कुमार ने पहली बार मुराइडीह कॉलोनी में मतदान किया. बेहराकूदर बूथ संख्या 37, 38 व 39 के समीप फोटो युक्त पर्ची बांटने के आरोप में आब्जर्वर तथा बाघमारा एसडीपीओ की टीम ने खदेड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें