dhanbad news निरसा में एक घर से वाहनों से चुरायी गयी बैट्रियां व बाइक बरामद
निरसा से वाहनों से चुरायी गयी बैट्री व बािक जब्त
dhanbad news भागाबांध गांव का मामला परिजनों को शौचालय में बंद कर भाग गया आरोपी राहुल साहनी निरसा थाना क्षेत्र के भागाबांध गांव निवासी राहुल साहनी के घर में सोमवार की रात निरसा व एमपीएल पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर विभिन्न वाहन से चोरी की गयी पांच बैट्री, बैट्री बॉक्स एवं ताला काटने का कटर, भारी मात्रा में वाहन में इस्तेमाल होने वाले टर्मिनल तार, एक दर्जन से अधिक विभिन्न नंबर के रेंज एवं चोरी की एक बाइक जब्त किया है. राहुल साहनी के घर से मिली पांच बैट्री की कीमत लगभग 75 हजार रुपये बताये जा रहे हैं. छापेमारी का नेतृत्व निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार दलबल के साथ कर रहे थे. छापेमारी देख आरोपी राहुल साहनी भाग निकला. निरसा पुलिस परिजनों के फर्द बयान पर गांव के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. इस संबंध में निरसा पुलिस राहुल साहनी एवं उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है. लगभग 15 मिनट तक पुलिस खोजबीन के बाद घर के पीछे बाड़ी में बने छोटा शौचालय के अंदर घर के चार महिला सदस्य एवं एक तीन वर्षीय बच्ची को बाहर निकाला. छापेमारी देख राहुल घर के सभी सदस्यों को शौचालय में छिपा कर पीछे जंगल के रास्ते से भाग निकला था. ग्रामीणों के उपस्थिति में पुलिस ने जब घर में छापेमारी अभियान चलाया तो आंगन से चोरी की एक बाइक समेत अन्य सामान मिले. इस संबंध में निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने कहा कि चोरी का पाइप लोड पिकअप को पकड़ा गया है. कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है