बीबीएमकेयू : यूजी नामांकन के लिए अब तक आये 13492 आवेदन
सबसे अधिक पीके राय कॉलेज के लिए आवेदन
धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में तीन मई से शुरू यूजी में नामांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन आने की रफ्तार तेज हो गयी है. पिछले तीन दिनों से हर करीब 1500 आवेदन आ रहे हैं. बुधवार की शाम तक कुल 13492 आवेदन आये हैं. इनमें से भी केवल 11485 आवेदनों के लिए अब तक भुगतान प्राप्त हुआ है. सबसे अधिक 1200 से ज्यादा आवेदन पीके राय कॉलेज के लिए मिले हैं. इसके बाद एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के लिए करीब 950 आवेदन आये हैं. नये अंगीभूत कॉलेजों में सबसे अधिक 300 आवेदन डिग्री कॉलेज जामाडोबा के लिए आये हैं. वहीं संबद्ध कॉलेजों में सबसे अधिक आवेदन बीबीएम कॉलेज बलियापुर, केएसजीएम कॉलेज निरसा और एसएस कॉलेज चास के लिए आये हैं. जबकि कई संबद्ध कॉलेजों में अब तक एक भी आवेदन नहीं आया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है