वरीय संवाददाता, धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट (सत्र 2024-28) में नामांकन की प्रकिया पूरी हो गयी है. इस सत्र में कुल 27,222 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. इनमें से 65 प्रतिशत विद्यार्थियों ने विवि के अधीन 13 अंगीभूत और एक अल्पसंख्यक कॉलेज में नामांकन लिया है. अंगीभूत कॉलेजों में सबसे अधिक नामांकन पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, आरएस मोर कॉलेज, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, गुरुनानक कॉलेज में हुआ है. वहीं संबद्ध कॉलेजों में सबसे अधिक केजीएसएम कॉलेज निरसा, बीबीएम कॉलेज बलियापुर में नामांकन हुआ है.रजिस्ट्रेशन शुरू :
विवि में यूजी में नामांकित विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अक्तूबर के अंत तक पूरी कर ली जायेगी. इस वर्ष यूजी में पिछले वर्ष से कम नामांकन हुआ है. पिछले वर्ष 29 हजार विद्यार्थियों ने नामांकन लिया था.छह कॉलेजों में सीट बढ़ाने का प्रस्ताव :
बीबीएमकेयू के छह कॉलेजों ने विवि प्रशासन को अपने यहां संचालित कुछ विषयों में सीट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि अब तक इस पर निर्णय नहीं लिया गया है. अगर इन कॉलेजों के प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो फिर से इन विषयों में नामांकन प्रक्रिया शुरू की जायेगी.पीजी में अबतक 3178 आवेदन :
बीबीएमकेयू में पीजी में नामांकन के लिए अबतक 3178 आवेदन मिले हैं. आवेदन के लिए नौ अक्तूबर तक चांसलर पोर्टल खुला रहेगा. नामांकन के लिए चयनित छात्रों की पहली मेरिट लिस्ट 13 अक्तूबर को जारी होगी. विवि में पीजी विभाग और तीन कॉलेजों में संचालित 31 पीजी विषयों में कुल 3028 सीटें हैं. पीजी के साथ ही विवि के कॉलेजों में संचालित एलएलबी कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नौ अक्तूबर है. इसके लिए पहली मेरिट लिस्ट 13 अक्तूबर को जारी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है