BBMKU : संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए आये तीन हजार आवेदन
चौथी बार चांसलर पोर्टल खोला गया था, यूजी में अबतक 24561 विद्यार्थियों ने ही लिया नामांकन, यूजी में नामांकन के लिए पांचवीं बार चांसलर पोर्टल खोलने की तैयारी
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत संबद्ध कॉलेजों के यूजी प्रोग्राम में नामांकन के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि शुक्रवार को समाप्त हो गयी. संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए चौथी बार चांसलर पोर्टल खोला गया था. 22 संबद्ध और एक अंगीभूत कॉलेज में नामांकन के लिए कुल 3000 आवेदन आये हैं. सबसे अधिक आवेदन बीबीएम कॉलेज बलियापुर में नामांकन के लिये आये. इन आवेदनों के आधार पर पहली मेरिट लिस्ट आठ सितंबर को जारी की जायेगी. नौ से 13 सितंबर तक चयनित विद्यार्थी संबंधित कॉलेजों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा कर नामांकन ले सकते हैं.
पूरे विवि में अबतक 24561 नामांकन :
शुक्रवार तक विवि के सभी 13 अंगीभूत, एक अल्पसंख्यक और 22 संबद्ध कॉलेजों में 24561 विद्यार्थियों ने यूजी प्रोग्राम में नामांकन लिया है. इसमें अंगीभूत कॉलेजों और अल्पसंख्यक कॉलेज करीब 14 हजार और संबद्ध कॉलेजों में करीब 10 हजार 500 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है.पांचवीं बार भी खुलेगा चांसलर पोर्टल :
अंगीभूत, अल्पसंख्यक और संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित करने के लिए पांचवीं बार चांसलर पोर्टल खोला जायेगा. यह पोर्टल झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा इंटर की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है