बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में कैंटीन का किराया से संबंधित मसौदा तैयार कर लिया गया है. प्रॉक्टर डॉ अजीत कुमार की अध्यक्षता में कैंटीन कमेटी ने विवि में कैंटीन संचालन के लिए एक रुपये वर्ग फुट के हिसाब से किराया तय की है. इसका प्रस्ताव कुलपति को अगले सप्ताह में सौंप दिया जायेगा. इस दर से कैंटीन संचालकों को हर महीने 1000-1500 रुपये का किराया देना होगा, साथ ही बिजली का बिल अलग से चुकाना होगा. किराया में समय-समय पर समीक्षा का भी प्रावधान रखा गया है. एक ओर जहां किराया कम रख कर कैंटीन संचालकों को राहत दी गयी है, वहीं इस राहत के बावजूद कैंटीन संचालकों द्वारा खाने-पीने की चीजों की कीमतें कम नहीं की जायेगी. इस मामले में कमेटी खामोश है. इससे पहले संचालकों ने कमेटी के समक्ष अपना पक्ष रखा रखा था. इसमें इन लोगों ने खाने पीने की चीजों की कीमत कम करने से इंकार कर दिया था. इसलिए विवि के कैंटीन में समोसा, कचौरी, और चाय जैसी खाने पीने की चीजों कीमत में कोई कमी नहीं होगी.
दो साल तक एक रुपये भी किराया नहीं लिया :
बीबीएमकेयू प्रशासन ने 2023 में कैंटीन चलाने के लिए दोनों संचालकों को अनुमति दी थी. तब संचालकों को दिये गये वर्क ऑर्डर में इस बात का उल्लेख था कि विवि प्रशासन उन्हें सिर्फ जगह देगा. संचालकों को कैंटीन का निर्माण खुद करना होगा. इसके बदले विवि प्रशासन उनसे एक रुपये भी किराया नहीं लेगा. सांचलकों को इसके बदले छात्रों को रियायती दर खाने पीने का सामान बेचना होगा. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. कैंटीन में खाने पीने की चीजें बाजार दर पर ही बेची जा रही है. यहां समोसा, कचौरी और चाय की एक प्याली जैसे सामान 10 रुपये में बेचे जा रहे हैं. छात्रों के बार-बार आग्रह के बाद भी कीमत कम नहीं किया गया. वहीं एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में संचालित कैंटीन में समोसा और कचौरी सात रुपये मिल रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है