Dhanbad News: एमएससी इंवायरनमेंट साइंस और डिजास्टर मैनेजमेंट में नामांकन के लिए आज से खुलेगा चांसलर पोर्टल
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के जिन पाठ्यक्रमों में अधिक संख्या में सीटें रिक्त हैं, उन्हें भरने की प्रक्रिया फिर शुरू की है.
धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के जिन पाठ्यक्रमों में अधिक संख्या में सीटें रिक्त हैं, उन्हें भरने की प्रक्रिया फिर शुरू की है. इन कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय के चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. चांसलर पोर्टल मंगलवार, 11 फरवरी से खुलेगा. वहीं 17 फरवरी तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इस नामांकन प्रक्रिया के तहत इमामुल हई खान लॉ कॉलेज, बोकारो में एलएलबी (तीन वर्ष) और बीए एलएलबी (पांच वर्ष) पाठ्यक्रमों के लिए क्रमशः 61 और 72 सीटें उपलब्ध हैं. वहीं बीबीएमकेयू के पीजी विभाग में एमएससी इंवायरनमेंट साइंस और डिजास्टर मैनेजमेंट में 23 सीटें और आरवीएस कॉलेज, चास, बोकारो में बीबीए के लिए 31 सीटें उपलब्ध हैं. मेरिट सूची का प्रकाशन 18 फरवरी को होगा. दस्तावेज़ सत्यापन 18 से 24 फरवरी के बीच होगा. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 26 फरवरी है. उम्मीदवार किसी भी सहायता के लिए विश्वविद्यालय के हेल्प डेस्क पर ईमेल भेजकर पर संपर्क कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है