BBMKU धनबाद के पीके राय कॉलेज में UG की सीटों में कटौती, जानें किस विषय में है कितनी सीट

पीके राय मेमोरियल कॉलेज में इस वर्ष सीटों की संख्या एसएसएलएनटी महिला कॉलेज और आरएस मोर कॉलेज से भी कम हो गयी है. आरएस मोर कॉलेज में कुल सीट 2208 है

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2023 1:19 PM

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेज पीके राय मेमोरियल कॉलेज में यूजी की सीटों में भारी कटौती की गयी है. गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 30 प्रतिशत सीटें कम कर दी गयी हैं. यहां सभी विषयों में कुल 2816 सीट थी. इस वर्ष घटाकर 1952 कर दी गयी. सबसे अधिक कटौती साइंस के सभी विषयों के साथ अर्थशास्त्र व राजनीतिशास्त्र में की गयी है. इस वर्ष से यहां बंग्ला विभाग को बंद किया जा रहा है.

गत वर्ष इस विभाग में कोई नामांकन नहीं हुआ था. पीके राय मेमोरियल कॉलेज में इस वर्ष सीटों की संख्या एसएसएलएनटी महिला कॉलेज और आरएस मोर कॉलेज से भी कम हो गयी है. आरएस मोर कॉलेज में कुल सीट 2208 है. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में 2144 सीट है.

पीके राय पहली पसंद :

पीके राय मेमोरियल कॉलेज छात्रों की पसंद होती है. इस लिए हर वर्ष यहां नामांकन के लिए सबसे अधिक भीड़ होती है. इस वर्ष यह भीड़ और अधिक होने वाली है.

आर्ट्स – पहले – अब

इंग्लिश 224 256

इतिहास 320 196

हिंदी 192 192

दर्शनशास्त्र 32 32

उर्दू 32 32

इतिहास 320 320

राजनीति विज्ञान 320 192

मनोविज्ञान 32 32

अर्थशास्त्र 224 192

बांग्ला 32 0

फिजिक्स 160 64

कमेस्ट्री 160 64

मैथ 256 64

बॉटनी 64 64

जूलॉजी 160 64

जियोलॉजी 64 64

बीकॉम 544 320

Next Article

Exit mobile version