Dhanbad news: बीबीएमकेयू की पीजी में 3088 में 2773 सीटों पर हुआ नामांकन

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गयी. पीजी सत्र 2024-26 के लिए कुल 3088 सीट में से 2773 पर नामांकन हो चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 2:22 AM
an image

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गयी. पीजी सत्र 2024-26 के लिए विश्वविद्यालय की कुल 3088 सीट में से 2773 सीटों पर छात्रों ने नामांकन लिया है. 90 प्रतिशत से अधिक सीट भर चुकी है. हालांकि, कुछ सीटें अभी भी रिक्त हैं, जो भविष्य में दूसरे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया के दौरान भरी जा सकती हैं.

इतिहास विभाग में सबसे अधिक नामांकन

इतिहास विभाग में सबसे अधिक नामांकन हुआ है. इस विभाग में 278 छात्रों ने नामांकन लिया है. इसके बाद हिंदी विभाग में 224 और वाणिज्य (कॉमर्स) विभाग में 238 छात्रों ने नामांकन लिया है.

विभिन्न विभागों में नामांकन की स्थिति

अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स) में 141, गणित में 179 व भौतिकी (फिजिक्स) में 91 छात्रों ने नामांकन कराया है. वहीं, अंग्रेजी में 125 और राजनीति शास्त्र (पॉलिटिकल साइंस) में भी 141 नामांकन हुए हैं. समाजशास्त्र (सोशियोलॉजी) और वनस्पति विज्ञान (बॉटनी) जैसे विषयों में क्रमशः 40 व 40 छात्रों ने नामांकन कराया है.

कुछ विभागों में कम नामांकन

शिक्षा (एजुकेशन) और गृह विज्ञान (होम साइंस) जैसे विषयों में अपेक्षाकृत कम नामांकन हुए हैं. एम एजुकेशन विभाग में केवल पांच और गृह विज्ञान में आठ छात्रों ने नामांकन कराया है. विदेशी भाषा (फॉरेन लैंग्वेज) और उर्दू विभाग में भी क्रमशः 17 और 18 नामांकन हुआ है.

कॉलेजों का प्रदर्शन

यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट्स के अलावा, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद और आरएसपी कॉलेज झरिया जैसे कॉलेजों में अच्छा नामांकन हुआ है. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में वाणिज्य, इतिहास और राजनीति शास्त्र में क्रमशः 166, 97 व 79 नामांकन हुआ.

रिक्त सीटों की स्थिति

3088 सीटों में से 2773 सीटों पर नामांकन होने के बाद 315 सीटें अब भी खाली हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इन सीटों को भरने के लिए अगले चरण की प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा जल्द की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version