dhanbadnews: एमकॉम सेम फोर का रिजल्ट फंसा
बीबीएमकेयू में एमकॉम सेमेस्टर फोर (सत्र 2022- 24) के रिजल्ट के लिए अभी और दो दिन इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं पीजी के अन्य संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में एमकॉम सेमेस्टर फोर (सत्र 2022- 24) के रिजल्ट के लिए अभी और दो दिन इंतजार करना पड़ सकता है. कारण एम कॉम सेमेस्टर फोर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य विलंब से पूरा हुआ है. इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल ने बताया कि एमकॉम का रिजल्ट जल्द जारी कर दिया जायेगा. विवि ने साइंस और आर्ट्स संकाय के सभी विषयों का रिजल्ट तीन दिन पहले ही जारी कर दिया है.99 नीड बेस्ड शिक्षकों ने दिया योगदान:
बीबीएमकेयू में चयनित 111 नीड बेस्ड शिक्षकों में से 99 ने योगदान दे दिया है. वहीं नीड बेस्ड शिक्षकों के लिए शेष बचे 12 पदों के लिए दूसरी लिस्ट जल्द जारी की जायेगी. इसमें उन अभ्यर्थियों को मौका दिया जायेगा, जो अभी पैनल में सबसे ऊपर हैं.डॉ शर्मीला रानी के संबंध में रांची विवि से मांगी जानकारी:
बीबीएमकेयू प्रशासन ने एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ शर्मीला रानी के संबंध में रांची विश्वविद्यालय से जानकारी मांगी है. विवि प्रशासन ने रांची विवि प्रशासन से पूछा है कि डॉ शर्मीला रानी लियेन लीव पर हैं या नहीं ? बता दें कि डॉ शर्मीला रानी ने 2017 में पांच वर्ष के लियेन लीव पर धनबाद के कॉलेजों में कमीशन द्वारा नियुक्त प्राचार्या के तौर पर योगदान दिया था. उनके लियेन लीव की अवधि 2022 में पूरी हो गयी थी. बीबीएमकेयू प्रशासन जनना चाहता है कि उन्हें दोबारा लियेन लीव मिला है या नहीं. बताया जा रहा है कि अगर रांची विवि ने उनके लियेन लीव को अभी तक विस्तारित रखा है, तो बीबीएमकेयू में बतौर प्राचार्य उनकी नौकरी को कंफर्म नहीं किया जायेगा. वहीं अगर रांची विवि ने उनके लियेन लीव को विस्तार नहीं दिया होगा, तभी बीबीएमकेयू में उनकी नियुक्ति को कंफर्म किया जायेगा.बीए-एलएलबी सेमेस्टर 10 की परीक्षा 26 से :
बीबीएमकेयू के परीक्षा विभाग ने एक वर्ष से अधिक समय से विलंब से चल रहे बीए-एलएलबी सेमेस्टर 10 (सत्र 2018-23) की परीक्षा कराने का निर्णय है. परीक्षा विभाग ने इस परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा 26 नवंबर से शुरू होगी और छह दिसंबर तक चलेगी. परीक्षा सिर्फ एक पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है