Dhanbad news: बीबीएमकेयू में पीजी की 25 प्रतिशत से अधिक सीटें रिक्त, फिर खुलेगा चांसलर पोर्टल
बिनोद बिहारी महतो महतो कोयलांचल विवि में पीजी की 20 विषयों की रिक्त सीटों को भरने के लिए फिर से तीसरी बार चांसलर पोर्टल खुलेगा. पीजी में नामांकन कराने को इच्छुक छात्र 12 से 24 दिसंबर तक आवेदन दे सकते हैं.
धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो महतो कोयलांचल विवि में पीजी की 20 विषयों की रिक्त सीटों को भरने के लिए फिर से तीसरी बार चांसलर पोर्टल खुलेगा. पीजी में नामांकन कराने को इच्छुक छात्र 12 से 24 दिसंबर तक आवेदन दे सकते हैं. नामांकन के लिए चयनित छात्रों की मेरिट लिस्ट 25 दिसंबर को जारी कर दी जायेगी. मेरिट लिस्ट में चयनित छात्र 26 से 31 दिसंबर तक डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन करा कर नामांकन ले सकते हैं. विवि में अब भी पीजी की 25 प्रतिशत से अधिक सीटें रिक्त हैं. विवि में पीजी की कुल 3028 सीटें हैं. इनमें से अब भी 769 सीटें रिक्त हैं. रिक्त सीटों में विवि पीजी विभाग में 20 विषयों की 427 सीटें, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में पीजी के तीन विषयों की 132 सीट, आरएसपी कॉलेज में एक विषय की 140 सीटें और बीएस सिटी कॉलेज में दो विषयों की 70 सीटें रिक्त हैं.पीजी विभाग में विषयवार रिक्त सीट
आर्ट्स एंड कल्चर 10, बांग्ला 12, फॉरेन लैंग्वेज 14, हिन्दी 24, फिलॉसफी 12, संस्कृत 4, उर्दू 32, कंप्यूटर साइंस 3, बॉटनी 18, कमेस्ट्री 13, इंवायरमेंट साइंस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट 24, जियोलॉजी 16, लाइफ साइंस 23, मैथेमैटिक्स 41, फिजिक्स 34, इकोनॉमिक्स 44, एजुकेशन 29, होम साइंस 8, साइकोलॉजी 31 और सोशोलॉजी 35 सीट शामिल हैं.
एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में पीजी की रिक्त सीटें :
कॉमर्स 69, हिस्ट्री 25, पॉलिटिकल साइंस 38आरएसपी कॉलेज :
कॉमर्स 140बीएस सिटी कॉलेज :
मैथेमैटिक्स 40 और हिस्ट्री 30 सीट शामिल है.19 से शुरू होगी एमए एजुकेशन और एमएड सेम फोर की परीक्षा
बीबीएमकेयू के परीक्षा विभाग ने एमए एजुकेशन और एमएड सेम फोर (सत्र 2022-24) के परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है. दोनों परीक्षाएं 19 दिसंबर से शुरू होंगी. एमए एजुकेशन की परीक्षा 19 और 23 दिसंबर को एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी. इसकी प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 से 28 दिसंबर तक विवि के एजुकेशन विभाग में होगी. इसके लिए परीक्षा केंद्र विवि पीजी विभाग को बनाया गया है. वहीं एमएड सेमेस्टर फोर की परीक्षाएं 19, 23 और 26 दिसंबर को होगी. परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी. इसके लिए विवि पीजी विभाग को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है