बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में छात्रों से हर साल 30 रुपये छात्र संघ के लिए वसूले जाते हैं, लेकिन 2017 में विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से अब तक एक बार भी छात्र संघ का चुनाव नहीं हुआ है. इस मुद्दे पर कुलपति डॉ राम कुमार सिंह ने भी सवाल खड़ा किया है. गुरुवार को हुए नामांकन सेल की बैठक में कुलपति ने पूछा कि जब छात्र संघ का चुनाव ही नहीं होता, तो यह राशि क्यों और किस उद्देश्य से ली जा रही है. जवाब में बताया गया कि यह शुल्क लिया जा रहा है, लेकिन इसके उपयोग के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा सकी. इस पर बैठक में चर्चा तो हुई, परंतु कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका. इस मुद्दे पर अब आगे चर्चा की जाएगी.
छात्र संघ चुनाव की लंबी प्रतीक्षा : धनबाद के कॉलेजों में अंतिम बार छात्र संघ चुनाव 2016 में हुआ था. तब यहां के कॉलेज विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत थे. 2018 में बीबीएमकेयू की स्थापना के बाद से सात साल बीत चुके हैं, लेकिन छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाया. वर्तमान में विश्वविद्यालय के 70 कॉलेजों में एक लाख छात्रों से प्रतिवर्ष करीब 30 लाख रुपये छात्र संघ के नाम पर लिए जा रहे हैं, लेकिन इसका कोई ठोस उपयोग नहीं हो रहा है.छात्र हित की अनदेखी का आरोप :
वहीं इस मामले में विभिन्न छात्र संगठन विवि प्रशासन पर छात्रों की हितों की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं. इस लेकर एबीवीपी, एनएसयूआइ, आजसू जैसे छात्र संगठन विवि के समक्ष सवाल उठाते रहे हैं. पिछले दिनों छात्र संगठनों ने कुलपति प्रो रामकुमार सिंह को इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है