DHANBAD NEWS : बीबीएमकेयू ने 12 अतिथि शिक्षकों को पद से हटाया
25 विषयों में 111 नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति के बाद लिया निर्णय, तत्कालीन व्यवस्था के तहत कक्षा संचालन के लिए विवि ने रखा था नौकरी पर
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्रशासन ने नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति करने के साथ ही पूर्व से कार्यरत 12 अतिथि शिक्षकों को पद से हटा दिया है. विवि ने नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी सूची जारी करने के साथ ही अतिथि शिक्षकों को पद से हटाने की अधिसूचना भी जारी कर दी है. इसमें कहा गया है कि विवि अंतर्गत विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों व अंगीभूत महाविद्यालयों में तत्कालीन व्यवस्था के तहत कक्षा संचालन के लिए अनुमति प्राप्त शिक्षकों व अतिथि शिक्षकों का सेवा विस्तार तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है. रजिस्ट्रार डॉ कौशल कुमार ने बताया कि इनकी नियुक्ति 11 माह या फिर नये शिक्षकों की नियुक्ति तक के लिए की गयी थी. इसलिए नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति के बाद सेवा को समाप्त कर दिया गया है. बता दें कि इस नोटिफिकेशन के जारी होने से साथ ही इन्हें कक्षा लेने से रोक दिया गया है. इनमें से अधिकतर शिक्षक विवि के पीजी विभाग में कार्यरत थे. बीबीएमकेयू में 25 विषयों में 111 नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति पूरी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है