बीबीएमकेयू का स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी

23 सितंबर को योग प्रतियोगिता से होगी शुरुआत

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 1:56 AM

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का एकेडमिक वर्ष का स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी कर दिया गया है. विवि स्तरीय स्पोर्ट्स मीट सितंबर महीने से शुरू हो जायेगा. स्पोर्ट्स कैलेंडर की शुरुआत योग प्रतियोगिता से होगी. इसका आयोजन एसएसएलएनटी महिला कॉलेज द्वारा 23 सितंबर 2024 को किया जायेगा. विवि में खेल गतिविधि दिसंबर माह तक चलेगा. तीन से सात दिसंबर 2024 तक सिंदरी कॉलेज सिंदरी द्वारा अंतर महाविद्यालय महिला और पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. सितंबर से दिसंबर के बीच 28 अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा.

बीएड के सेमेस्टर थर्ड की प्रायोगिक परीक्षा सात से :

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की ओर से बीएड सत्र 2022-24 के सेमेस्टर थर्ड की प्रायोगिक परीक्षा होनी है. इसके लिए तीन हाई स्कूलों को सेंटर बनाया गया है. बीबीएमकेयू के आग्रह पर जिला शिक्षा विभाग की ओर से अभया सुंदरी गर्ल्स हाई स्कूल, खालसा स्कूल और प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोविंदपुर में परीक्षा कराने की अनुमति दी है. इन केंद्रों में सात अगस्त से 10 अगस्त तक परीक्षा होगी.

बीबीएमकेयू शिक्षक संघ ने किया पौधरोपण :

राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती के अवसर शनिवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष डॉ डीके सिंह, डॉ कृष्ण मुरारी, डॉ अशोक कुमार माजी, डॉ मुनमुन शरण, डॉ उमेश कुमार, डॉ जितेंद्र आर्यन, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ अतुल कुमार, शोधार्थी राकेश कुमार व अन्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version