DHANBAD NEWS : बीबीएमकेयू की सिंडिकेट ने पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली को दी मंजूरी
DHANBAD NEWS : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की सिंडिकेट की शनिवार को हुई बैठक में पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली को मंजूरी दे दी गयी.
DHANBAD NEWS : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की सिंडिकेट ने पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली को मंजूरी दे दी है. शनिवार को कुलपति प्रो राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई विवि सिंडिकेट की बैठक में यह निर्णय उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश पर लिया है. इस निर्णय से विश्वविद्यालय, अंगीभूत कॉलेजों, अल्पसंख्यक कॉलेज के पदाधिकारियों, शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों लाभान्वित होंगे. इस निर्णय के बाद विवि प्रशासन ने पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
ग्रेजुएट अप्रेंटिंस ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत चयनित 91 विद्यार्थियों को मिली मंजूरी :
सिंडिकेट की बैठक में नेशनल अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कीम के तहत ग्रेजुएट अप्रेंटिंस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए चयनित 91 छात्रों की सूची को मंजूरी दी गयी. इससे पहले एक वर्षीय ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए पूरे विश्वविद्यालय में 1074 विद्यार्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था. प्रत्येक चयनित छात्र को एक वर्ष तक हर माह 12 हजार रुपये मानदेय मिलेगा. विवि प्रशासन के सिंडिकेट की मंजूरी के बाद इनकी सूची जारी कर दी गयी है. इसके साथ ही जेपीएससी और विनोबा भावे विश्वविद्यालय से संगीत विभाग में मिले एक असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को मंजूरी दी गयी. विवि में वरीयता एवं वेतन निर्धारण समिति के निर्णयों की संपुष्टि पर विचार किया जायेगा. वहीं सिंडिकेट के समक्ष आठ प्रस्तावों में सात की संपुष्टि कर दी गयी.सिंडिकेट की बैठक डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, प्रॉक्टर डॉ अजीत कुमार, राज्यपाल के प्रतिनिधि राजीव कुमार, रजिस्ट्रार डॉ कौशल कुमार, सिंदरी कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके पाठक के साथ अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है