बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) की वेबसाइट का हाल कुछ अच्छा नहीं है. इसे कई सालों से अपडेट नहीं किया गया है. अगर कोई व्यक्ति बीबीएमकेयू की वेबसाइट पर जाकर कोई सूचना, कार्य प्रभारी, कॉलेज के प्राचार्य का नाम आदि पता करना चाहें, तो यह मुमकिन नहीं है. वेबसाइट पर ना तो लेटेस्ट पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गयी है और ना ही कार्यालयों के बदले हुए प्रभारी की अपडेट जानकारी. वहीं वेबसाइट पर दिये गये कई टैब खुलते ही नहीं हैं. कई विभाग जो अभी विश्वविद्यालय में शुरू तक नहीं हुए हैं, वेबसाइट में उनके भी टैब बने हुए है. मगर उसके टैब पर कोइ जानकारी नहीं है. अगर जानकारी है, तो वह बहुत पुरानी है. ऐसे में छात्राें को जानकारी लेने में परेशानी होती है.
नहीं बदले गये हैं कॉलेजों के प्राचार्यों के नाम :
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कई अंगीभूत कॉलेज अंकित हैं. उन कॉलेजों में प्राचार्य का नाम, नंबर व ई-मेल आइडी मौजूद हैं. झरिया के आरएसपी कॉलेज के आगे प्राचार्य का जो नाम लिखा है, वह गलत है. वर्तमान में आरएसपी कॉलेज झरिया के प्राचार्य डॉ निलेश सिंह हैं, मगर वेबसाइट पर पूर्व प्राचार्य डॉ जेएन सिंह का नाम ही दर्ज है. डॉ जेएन सिंह को बदले एक साल हो चुके हैं, अब तक प्राचार्य का नाम नहीं बदला गया है. वहीं डिग्री कॉलेज गोमिया, आरएसपी-2 व टुंडी कॉलेज की तस्वीर नहीं है. तीनों कॉलेजों के आगे एक ही तस्वीर लगी है, जो अपडेट नहीं है. डिग्री कॉलेज गोमिया की प्राचार्य वर्तमान में डॉ सरिता श्रीवास्तव है मगर उनका ई-मेल आईडी भी अपडेट नहीं है. वह भी दूसरा है.सालों से अपडेट नहीं हैं पाठ्यक्रम :
बीबीएमकेयू की वेबसाइट पर यूजी, पीजी व पीएचडी का पाठ्यक्रम मौजूद है. उसे भी कई सालों से अपडेट नहीं किया गया है. वहीं शैक्षणिक कैलेंडर भी सालों से अपडेट नहीं किया गया है. पीजी व यूजी के शैक्षणिक कैलेंडर को अंतिम बार वर्ष 2022 में अपडेट किया गया था. परीक्षा कार्यक्रम भी 2020 से अपडेट नहीं है.कई विभागों के प्रभारियों के नाम अपडेट नहीं :
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कई विभाग के कार्यालय के नये प्रभारियों के नाम अपडेट नहीं किये गये हैं. छात्र कल्याण के डीन को बदले भी एक साल हो गया है. मगर वेबसाइट पर पुराने डीन का नाम है. वर्तमान में पुष्पा कुमारी छात्र कल्याण डीन के रूप में कार्यरत हैं. मगर वेबसाइट पर अब तक पूर्व प्रभारी शैलेश कर सिन्हा का नाम ही मौजूद है. विश्वविद्यालय के वर्तमान प्राक्टर अजीत कुमार हैं, मगर वेबसाइट पर पूर्व प्रभारी सुधिंता सिन्हा दिख रही हैं. वर्तमान सीसीडीसी डॉ आरके तिवारी है मगर वेबसाइट पर पूर्व प्रभारी डॉ अशोक कुमार माजी ही दिखते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है