13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणक्षेत्र में तब्दील हुआ बीबीएमकेयू का एकेडमिक ब्लॉक

इतिहास विभाग के छात्रों में हुई झड़प, मारपीट में बाहरी युवक भी हुए शामिल

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को एकेडमिक ब्लॉक उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब इतिहास विभाग के छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गये. झड़प में शामिल सभी छात्र इसी विभाग के सेमेस्टर चार (सत्र 2022-24) के छात्र थे. स्थिति उस और बिगड़ गयी जब छात्रों के एक गुट ने बाहर के दो युवकों को बुला लिया. बताया जा रहा है कि इस घटना में दोनों पक्षों के छात्रों को चोट आयी है. जब झड़प हो रही थी, उस समय छात्राओं को विभाग की शिक्षक डॉ तनुजा कुमारी ने क्लासरूम से बाहर नहीं निकलने दिया. वहीं झड़प को रोकने के लिए पुरुष शिक्षकों ने मोर्चा संभाला और मारपीट करने पहुंचे दो बाहरी युवकों को पकड़ लिया. एकेडमिक ब्लॉक में छात्रों के बीच मारपीट की सूचना मिलते ही कुलपति प्रो राम कुमार सिंह भी इतिहास विभाग में आ गये. उन्होंने मामले की जानकारी इतिहास विभाग के शिक्षकों से ली.

क्या था मामला :

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों इतिहास विभाग में सेमेस्टर फोर के फेयरवेल के दौरान छात्रों के बीच विवाद हुआ था. मंगलवार को उसी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गये थे. मारपीट की घटना के बाद बाहरी युवकों ने विवि अधिकारियों और शिक्षकों के समझाने पर लिखित माफी भी मांग ली.

बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक :

विवि प्रशासन ने इस घटना के बाद विवि परिसर में बाहरी लोगों को बिना अनुमति के प्रवेश पर रोक लगा दी है. छात्रों को यूनिफॉर्म में आने और विवि द्वारा जारी आइडी कार्ड दिखाने के बाद ही परिसर में प्रवेश मिलेगा. विवि प्रशासन ने मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को इसका सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें