Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का छठा युवा महोत्सव ‘अंतरनाद-2024’ शुक्रवार से शुरू होगा. युवा महोत्सव की मेजबानी गुरुनानक कॉलेज कर रहा है. तीन दिवसीय युवा महोत्सव का समापन 22 दिसंबर को होगा. इस महोत्सव में कुल 28 इवेंट होंगे. इसकी शुरुआत शुक्रवार सुबह नौ बजे से कल्चरल प्रोसेशन से होगा. यह प्रोसेशन वाच एंड वार्ड कॉलोनी स्थित शनिमंदिर के पास मैदान से होगा. यहां से यह प्रोसेशन भूदा स्थित गुरुनानक कॉलेज तक जायेगी. इस प्रोसेशन को कुलपति प्रो राम कुमार सिंह झंडा दिखाकर रवाना करेंगे. सभी प्रतिभागी कॉलेजों की टीम अलग-अलग थीम पर झांकी निकालेगी. इसमें सर्वश्रेष्ठ झांकी को विजेता घोषित किया जायेगा. अंतरनाद का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलपति प्रो राम कुमार सिंह कॉलेज के सभागार में सुबह 11 बजे करेंगे. उद्घाटन सत्र के समापन के बाद प्रतियोगी इवेंट शुरू होगा.
पहले दिन होंगे 15 इवेंट
युवा महोत्सव के दौरान कुल 28 प्रतियोगी इवेंट होंगे. पहले दिन शुक्रवार को 15 इवेंट होंगे. पहले दिन कल्चरल प्रोसेशन के साथ आयोजित होने वाले अन्य इवेंट्स में माइम, मिमिकरी, ग्रुप सांग इंडियन (म्यूजिक इवेंट), ग्रुप सांग (वेस्टर्न), वेस्टर्न सोलो, वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल, ऑन स्पॉट पेटिंग, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, मेहंदी, क्विज (प्रीमिलरी राउंड), प्रीकर्सन और नन प्रीकर्सन शामिल है.
दूसरे दिन होंगे 11 इवेंट :
युवा महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को 11 इवेंट होंगे. इनमें लाइट वोकल, क्लासिकल वोकल, स्किट, वन एक्ट प्ले, इलोकेशन, डिबेट, रंगोली, इंस्टॉलेशन, कोलॉज, कार्टूनिंग और स्पॉट फोटोग्राफी शामिल है.अंतिम दिन होंगे तीन इवेंट :
युवा महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को तीन इवेंट होंगे. इसमें क्विज का फाइनल के साथ क्लासिकल डांस और फोक डांस होगा. सभी इवेंट के बाद समापन समारोह होगा. समापन समारोह में विजेताओं की घोषणा और पुरस्कार वितरण किया जायेगा. इसमें विजेताओं को जनवरी में होने वाले जोनल युवा महोत्सव में शामिल होने का मौका मिलेगा.आज से होगा कॉलेजों का रजिस्ट्रेशन
गुरुनानक कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार से शुरू होने वाले युवा महोत्सव की भव्य मेजबानी के लिए जीएन कॉलेज तैयार है. गुरुवार को इस महोत्सव में हिस्सा लेने वाले कॉलेजों और टीमों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. अभी तक 14 कॉलेजों ने महोत्सव में टीम भेजने की सहमति दी है. अंतिम आंकड़ा गुरुवार की शाम तक स्पष्ट होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है