22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल : 48 आश्रितों को अनुकंपा पर मिली नौकरी

कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन में मंगलवार को आयोजित शिविर में वर्ष 2011 से लेकर 2022 तक के विभिन्न मामलों में अनुकंपा नियोजन और आर्थिक मुआवजा दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने 48 लाभार्थियों को नियुक्त पत्र सौंपा.

धनबाद.

कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन में मंगलवार को आयोजित शिविर में वर्ष 2011 से लेकर 2022 तक के विभिन्न मामलों में अनुकंपा नियोजन और आर्थिक मुआवजा दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने 48 लाभार्थियों को नियुक्त पत्र सौंपा. दो मामलों में आर्थिक मुआवजा प्रदान किया. मौके पर सीएमडी श्री दत्ता ने कहा कि हम अनुकंपा नियोजन के माध्यम से बीसीसीएल के अपने पुराने परिवारों को फिर से कंपनी के साथ जोड़ रहे है. पिछले पांच वर्षों में 2300 मामलों में से 2000 से अधिक मामलों में अनुकंपा नियोजन दे दिया गया है. उन्होंने कंपनी आने वाले सभी नये कार्मिकों को बीसीसीएल परिवार में स्वागत करते हुए उन्हें पूजा और दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं. कार्यक्रम की शुरुआत कोल इंडिया गीत और दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गयी. मौके पर बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय व निदेशक तकनीकी (संचालन) संजय कुमार सिंह के अलावा सभी एरिया के जीएम, विभागाध्यक्ष व एरिया एपीएम उपस्थित थे.

चालू वित्तीय वर्ष में 266 आश्रितों को मिला नियुक्ति पत्र :

बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक मुरलीकृष्ण रमैया ने बताया कि अनुकंपा नियोजन शिविर में ब्लॉक-टू से एक, कतरास से 10, लोदना से 4, सिजुआ से 3, बस्ताकोला से 6, पूर्वी झरिया से 4, कुसुंडा से 7, गोविंदपुर से 6, चांच विक्टोरिया से 4, पश्चिमी झरिया से 3, वाशरी डिवीजन से एक व बरोरा से एक सहित कुल 50 मामलों का निबटान किया गया. इस वर्ष अब तक कुल 266 आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा चुके है. शीघ्र ही बीसीसीएल द्वारा अनुकंपा नियोजन शिविर 2.0 का भी आयोजन कर पात्र लोगों को अनुकंपा नियोजन प्रदान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें