Dhanbad News: खनन कार्य में लगे मजदूर देश के सच्चे योद्धा : सीएमडी

Dhanbad News:बीसीसीएल के अनुकंपा नियोजन शिविर 2.0 में 117 आश्रितों को मिला नियोजन. जनवरी में होगा ट्यूबरकुलोसिस उपचार शिविर का आयोजन.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 12:57 AM

Dhanbad News: बीसीसीएल की ओर से गुरुवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में अनुकंपा नियोजन शिविर 2.0 का आयोजन किया गया. इसमें 117 योग्य अभ्यर्थियों को नियोजन का पत्र दिया गया. सीएमडी समीरन दत्ता, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, कंपनी के निदेशक मंडल व श्रमिक संघों के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों को अनुकंपा नियोजन के स्वीकृति आदेश सौंपे. इस अवसर पर बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि खनन कार्य में लगे मजदूर भी हमारे देश के सच्चे योद्धा है. बीसीसीएल प्रबंधन अनुकंपा नियोजन के क्षेत्र में सतत प्रगति कर रहा है. वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक अनुकंपा नियोजन में लगातार वृद्धि हुई है. चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसंबर तक 350 नियोजन दिया गया है. हमारा प्रयास है कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक शेष सभी पात्र अभ्यर्थियों को नियोजन प्रदान किया जाये.

सौर ऊर्जा क्षेत्र में प्रगति कर रहा है बीसीसीएल

सीएमडी ने कहा : बीसीसीएल कोकिंग कोल उत्पादन के साथ-साथ वाशरी अपग्रेडेशन, वाश्ड कोल उत्पादन और सौर ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में लगातार प्रगति कर रहा है. इसके अलावा, जनवरी 2025 में एक वृहद ट्यूबरकुलोसिस उपचार शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें बीसीसीएलकर्मियों के साथ-साथ अन्य मरीजों का उपचार किया जायेगा. उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों से कहा कि बीसीसीएल को आगे बढ़ाने में अपना सक्रिय योगदान दें. मौके पर बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक तकनीकी (परिचालन) संजय कुमार सिंह, विधायक (बाघमारा) शत्रुघ्न महतो के अलावा कंपनी के सभी एरिया महाप्रबंधक, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक व विभागाध्यक्ष उपस्थित थे. कार्यक्रम में श्रमिक संघों के प्रतिनिधियों, कंसल्टेटिव कमेटी, सेफ्टी बोर्ड और कल्याण समिति के सदस्यों में कुश कुमार सिंह, एसएस डे, अरुण पांडे, संतोष सिंह, मुरारी तांती, गोपाल मिश्रा आदि उपस्थित थे.

31 दिसंबर तक 167 अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया होगी पूरी : डीपी

बीसीसीएल के डीपी (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि कंपनी के सभी एरिया प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि वे 31 दिसंबर 2024 तक 167 अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया को हर हाल में पूरा करें. उन्होंने सभी नवनियुक्तों को सेफ्टी व खदान इंडक्शन प्रशिक्षण पर जोर दिया. कहा : छह व सात जनवरी को कंपनी के कल्याण भवन में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष (श्रम शक्ति एवं नियोजन) सत्यप्रिय रॉय व मंच संचालन दिलीप कुमार सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version