24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : बीसीसीएल की ओर से स्कूली बच्चों के लिए मोटिवेशनल-सेमिनार का आयोजन

बोले बीसीसीएल के डीपी एमके रमैया : अच्छी आदतें, ईमानदार प्रयास व सीखने का जुनून हो तो सफलता तय

बीसीसीएल के परियोजना विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए मंगलवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ विषय पर मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने उपस्थित छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और कंपनी के कार्मिकों को संबोधित किया. लगभग दो घंटे तक चले सत्र में बीसीसीएल डीपी श्री रमैया ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से बच्चों को प्रेरित करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के गुर सिखाये. कहा कि चीजों और परिस्थितियों को देखने का हमारा नजरिया तय करता है कि हम सफल होंगे या असफल. अच्छी आदतें, ईमानदार प्रयास और हमेशा सीखने का जुनून हो तो कोई भी मुश्किल सफलता की राह में बाधा नहीं बन सकती.

आठ स्कूलों के शिक्षकों को किया गया सम्मानित :

इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान और उत्कृष्ट सेवा के लिए आठ स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को बीसीसीएल की ओर से विशिष्ट शील्ड और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले प्रधानाचार्यों में डीएवी पब्लिक स्कूल अलकुसा के आरके सिन्हा, डीएवी दुग्दा के प्रसेनजीत कुमार पॉल, डीएवी कोयला नगर के एनएन श्रीवास्तव, डीएवी कुसुंडा की झूमा महता, डीएवी लोदना से सुब्रत मोदक, डीएवी मुनीडीह के सुब्रत कुमार महंती, सरस्वती विद्या मंदिर भूली के उत्तम कुमार मुखर्जी व सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह के राकेश सिन्हा आदि शामिल हैं. स्वागत वक्तव्य महाप्रबंधक (कल्याण) सरोज पांडे व संचालन प्रबंधक राजभाषा दिलीप कुमार सिंह ने किया. मौके पर महाप्रबंधक (कार्मिक) विद्युत साहा, सुनील कुमार, कुमार मनोज, विभागाध्यक्ष (प्रशासन) सुरेन्द्र भूषण समेत मुख्यालय के सैकड़ों अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें