29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल : सीपी, इएंडएम व एक्सकैवेशन संभाग के आठ अधिकारियों का हुआ तबादला

बीसीसीएल : जीएम पीके राजू को मिली ओल्ड व न्यू मधुबन वाशरी के पीओ की जिम्मेवारी

बीसीसीएल उच्च प्रबंधन के निर्देश पर सीपी, इएंडएम व एक्सकैवेशन संभाग के आठ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इसमें एक जीएम, छह चीफ मैनेजर व एक सीनियर मैनेजर स्तर के अधिकारी शामिल हैं. इस आलोक में गुरुवार को बीसीसीएल अधिकारी स्थापना विभाग के उप महाप्रबंधक (कार्मिक) सत्यप्रिय रॉय के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक जीएम (इएंडएम) पीके राजू का तबादला मुनीडीह कोल वाशरी से करते हुए ओल्ड मधुबन वाशरी का पीओ बनाया गया है. साथ ही न्यू मधुबन वाशरी के पीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

मैनेजर एक्सकैवेशन सह चीफ मैनेजर का तबादला :

कतरास एरिया के एरिया मैनेजर एक्सकैवेशन सह चीफ मैनेजर सुजीत कुमार श्रीवास्तव का तबादला कंपनी मुख्यालय कोयला भवन एक्सकैवेशन डिपार्टमेंट में कर दिया गया है. वहीं इजे एरिया में पदस्थापित चीफ मैनेजर (इ एंड एम) अरुण कुमार केशरी का तबादला इ एंड एम डिपार्टमेंट कोयला भवन कर दिया गया है. वहीं इजे एरिया के एरिया मैनेजर (इ एंड एम) एसएन शांडिल्या को इजे एरिया के जीएम का ओएसडी बनाया गया है. वाशरी डिवीजन में पदस्थापित चीफ मैनेजर (सीपी) नारायण चंद्र समंता का तबादला करते हुए भोजूडीह ओल्ड वाशरी व सुदामडीह वाशरी का पीओ बनाया गया है. जबकि महुदा व सुदामडीह कोल वाशरी के पीओ राजेंद्र पासवान का तबादला करते हुए दुग्धा, महुदा व बरोरा वाशरी का पीओ बनाया गया है. वहीं दुग्धा व बरोरा वाशरी के पीओ सुनील कुमार शर्मा का तबादला वाशरी डिवीजन में कर दिया गया है. इजे एरिया में पदस्थापित सीनियर मैनेजर (इ एंड एम) रवि राज गोंड को एरिया मैनेजर (इ एंड एम) की जिम्मेदारी दी गयी है. अधिसूचना के मुताबिक तबादला किये गये सभी अधिकारियों को 10 सितंबर तक अपने नये स्थान पर योगदान देने को कहा गया है. अन्यथा 11 सितंबर से वे स्वत: विरमित समझे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें