बीसीसीएल : इएंडएम व माइनिंग संभाग के पांच अधिकारियों का तबादला

बीसीसीएल अधिकारी स्थापना विभाग ने सोमवार को जारी की अधिसूचना

By Prabhat Khabar Print | June 18, 2024 12:54 AM

धनबाद.

बीसीसीएल उच्च प्रबंधन के निर्देश पर कंपनी के पांच चीफ मैनेजरों का तबादला कर दिया गया है. इसमें इएंडएम के एक व माइनिंग संभाग के चार अधिकारी शामिल हैं. इस आलोक में बीसीसीएल अधिकारी स्थापना विभाग की ओर से सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक बीसीसीएल के गोविंदपुर एरिया में पदस्थापित चीफ मैनेजर (माइनिंग) नंदेश्वर राय का तबादला सीवी एरिया में कर दिया गया है, जबकि बस्ताकोला एरिया में पदस्थापित चीफ मैनेजर राम नरेश प्रसाद का तबादला लोदना एरिया में किया गया है. वहीं कतरास एरिया में पदस्थापित चीफ मैनेजर (इ एंड एम) एसएन सांडिल्या का तबादला इजे एरिया में किया गया है. पीबी एरिया के एजीएम के पदस्थापित चीफ मैनेजर (माइनिंग) एमडी हफिजुल कुरैशी को गोपालीचक कोलियरी के पीओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी, जबकि गोपालीचक के वर्तमान पीओ अनिल कुमार वर्मा का तबादला कंपनी मुख्यालय स्थित एसएंडआर डिपार्टमेंट में कर दिया गया है. अधिसूचना के मुताबिक तबादला किये गये, अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर नये स्थान पर योगदान देने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें

नवनिर्वाचित सांसद से मिले बीसीसीएल सीएमडी

धनबाद.

बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने सोमवार को धनबाद के नव निर्वाचित सांसद ढुलू महतो से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की. सीएमडी श्री दत्ता ने सांसद को गुलदस्ता भेंट करते हुए टीम बीसीसीएल की ओर से उनका अभिनंदन किया. सीएमडी ने कहा : बीसीसीएल सीएसआर, पर्यावरण और सामुदायिक विकास की गतिविधियों के माध्यम से धनबाद और आसपास के लोगों को मूलभूत व जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उनके जीवन-स्तर में सुधार के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. कंपनी की तरक्की के साथ-साथ धनबाद और आसपास के लोगों की बेहतरी के लिए बीसीसीएल की कल्याणकारी गतिविधियों में भी वृद्धि होगी. सांसद ने भी कंपनी को पूर्व की भांति निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया. मौके पर बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) संजय कुमार सिंह, ब्लॉक-टू एरिया के जीएम चितरंजन कुमार, बरोरा जीएम पीयूष किशोर, गोविंदपुर जीएम जीसी साहा व संबंधित एरिया के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version