बीसीसीएल ने दिया 44.43 करोड़ रुपए का डिविडेंड

बीसीसीएल ने पहले लाभांश भुगतान और वित्तीय बदलाव के साथ नई ऊंचाइयों को छुआ है. बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता ने कोल इंडिया चेयरमैन को 44.43 करोड़ रुपये डिविडेंड का चेक सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 12:47 AM
an image

धनबाद.

बीसीसीएल ने अपना पहला लाभांश भुगतान समारोह रविवार को कोलकाता में किया. बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कंपनी के बोर्ड की ओर से कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद को 44.43 करोड़ रुपया का औपचारिक चेक प्रदान किया. कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद ने बीसीसीएल के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि बीसीसीएल का टर्नअराउंड और लाभांश भुगतान इसकी रणनीतिक दृष्टि को दर्शाता है. कंपनी ने पिछले 2-3 वर्षों में कोयला उत्पादन, ओबीआर और ऑफ-टेक में उल्लेखनीय प्रगति की है. यह सराहनीय है कि बीसीसीएल ने अपने संचित घाटे को मिटा दिया है और अपना पहला लाभांश घोषित किया है. समारोह में कोल इंडिया के डीपी विनय रंजन, डीटी डॉ बी वीरा रेड्डी, बिजनेस डेवलपमेंट के निदेशक देबाशीष नंदा, निदेशक (मार्केटिंग) मुकेश चौधरी, डीएफ मुकेश अग्रवाल, सीवीओ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, ईडी (वित्त) सुनील कुमार मेहता और कोल इंडिया के कंपनी सचिव बीपी दुबे सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. बीसीसीएल की ओर से सीएमडी के साथ-साथ डीपी मुरली कृष्ण रमैया, डीएफ राकेश कुमार सहाय, डीटी (ओपी) संजय कुमार सिंह व कंपनी सचिव बीके पारूई मुख्य रूप से उपस्थित थे.

वित्तीय वर्ष 2023-24 बीसीसीएल के लिए ऐतिहासिक वर्ष :

बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा, यह लाभांश भुगतान बीसीसीएल के वित्तीय अनुशासन और हमारे हितधारकों के लिए मूल्य सृजन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है. यह यात्रा आसान नहीं थी और कोल इंडिया के महत्वपूर्ण समर्थन के बिना यह संभव नहीं होता. यह सतत विकास और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति हमारे समर्पण को रेखांकित करता है. वित्तीय वर्ष 2023-24 बीसीसीएल के लिए एक ऐतिहासिक वर्ष रहा है, जिसमें सभी परिचालन मीट्रिक में महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं. हमने भविष्य के विकास के लिए खुद को मजबूती से स्थापित किया है. हमारी टीम का समर्पण पिछले 4 वर्षों से 18% से अधिक सीएजीआर के साथ उल्लेखनीय वृद्धि के साथ कोयला उत्पादन और ऑफ-टेक हासिल करने में सहायक रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version