27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : ‘नन्हा सा दिल’ परियोजना : स्वस्थ हुए बच्चों का बीसीसीएल ने किया सम्मान

Dhanbad News : 154 बच्चों के इको टेस्ट व 30 बच्चों की हो चुकी है सर्जरी

Dhanbad News : कोल इंडिया द्वारा संचालित ‘नन्हा सा दिल’ परियोजना के अंतर्गत जन्मजात हृदय रोग से ग्रस्त बच्चों की सर्जरी के बाद स्वस्थ होने पर बीसीसीएल मुख्यालय में शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित कर बच्चों व उनके अभिभावकों को उपहार प्रदान किया गया. कार्यक्रम में कोयला सचिव विक्रम देव दत्त, कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद सहित एनसीएल व एमसीएल के वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. वहीं मौके पर बीसीसीएल की ओर से निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्णा रमैया, निदेशक तकनीकी (परिचालन) संजय सिंह, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) मनोज कुमार अग्रवाल व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

धनबाद के 15,096 समेत झारखंड के 18,000 बच्चों की हो चुकी है स्क्रीनिंग :

बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक श्री रमैय्या ने बताया कि ‘नन्हा सा दिल’ परियोजना के अंतर्गत झारखंड के विभिन्न जिलों में अब तक लगभग 18,000 बच्चों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. इसमें से धनबाद जिले में 15,096 बच्चों की जांच की गयी है. 154 बच्चों के इको टेस्ट किये गये. साथ ही अब तक 30 बच्चों की सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है. अगले चरण में 100 से अधिक बच्चों के इको टेस्ट किये जायेंगे, ताकि और बच्चों को सर्जरी के लिए चिह्नित किया जा सके. डीपी श्री रमैय्या ने बताया कि यह परियोजना कोल इंडिया द्वारा श्री सत्य साईं ट्रस्ट के सहयोग से चलायी जा रही है. उद्देश्य हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा कर उनके जीवन को खुशहाल बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें