Dhanbad news: बीसीसीएल इंस्टिट्यूशनल ट्राफी टूर्नामेंट की ट्राफी का अनावरण
बीसीसीएल मुख्यालय में बीसीसीएल इंस्टिट्यूशनल ट्राफी टूर्नामेंट की जर्सी व ट्राॅफी का अनावरण शुक्रवार को निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्णा रमैया ने किया. कहा कि क्रिकेट जेंटलमैन का गेम है, इसमें स्लेजिंग की जगह नहीं होनी चाहिए.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-15T00-43-36-1024x462.jpeg)
धनबाद.
बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में बीसीसीएल इंस्टिट्यूशनल ट्राफी टूर्नामेंट की जर्सी व ट्राॅफी का अनावरण शुक्रवार को निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्णा रमैया ने किया. कार्यक्रम में 16 फरवरी से शुरू हो रहे धनबाद क्रिकेट संघ के इस टूर्नामेंट में भाग ले रहीं आठ टीमों के कप्तान उपस्थित थे. इस अवसर पर बीसीसीएल के डीपी श्री रमैय्या ने कहा कि टूर्नामेंट के दूसरे सीजन का आयोजन भव्य तरीके से होगा. उन्होंने सभी टीमों के खिलाड़ियों से इसका भरपूर आनंद उठाने की अपील की. कहा कि अनुशासन में रहते हुए हम खेल को एन्जॉय करें. क्रिकेट जेंटलमैन का गेम है, इसमें स्लेजिंग की जगह नहीं होनी चाहिए. टूर्नामेंट में बीसीसीएल, धनबाद एडमिनिस्ट्रेशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, सेल, एमपीएल, धनबाद बार एसोसिएशन, सिंफर और आइआइटी आइएसएम की टीमें भाग ले रही हैं. मौके पर विभिन्न टीमों की ओर से सुनील कुमार सिंह, विश्वास हेंब्रम, प्रोफेसर सौमित्र चटर्जी, ऋषव पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, प्रसून, शिव शक्ति प्रसाद, डॉ ऋषव राणा, सचिन तिवारी, सिद्धार्थ सुमन उपस्थित थे. वहीं डीसीए के पदाधिकारियों में बिनय कुमार सिंह, सुनील कुमार, डॉ राजशेखर सिंह, दिवेन तिवारी, महेश व बीसीसीएल से महाप्रबंधक सुनील कुमार, प्रबंधक कार्मिक किरण रानी नायक आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है