वरीय संवाददाता, धनबाद.
झारखंड के आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व रिवाइज्ड झरिया मास्टर प्लान को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. बीसीसीएल दौरे पर पहुंचे पीएमओ के डिप्टी सेक्रेटरी पार्थिबन पी ने शनिवार को कोयला भवन में झरिया मास्टर प्लान की समीक्षा बैठक में यह संकेत अधिकारियों को दिये हैं. समीक्षा बैठक के पूर्व डिप्टी सेक्रेटरी श्री पार्थिबन ने बीसीसीएल के फायर साइट घनुडीह, सेंद्रा बांसजोड़ा, कतरास, मुदीडीह ब व मुनीडीह के साथ-साथ पुनर्वासित साइड बेलगड़िया व करमाटांड़ का निरीक्षण किया और वहां की वर्तमान स्थिति से अवगत हुए. वहीं बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में झरिया मास्टर प्लान की समीक्षा करते हुए भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहे लोगों के शिफ्टिंग कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जतायी. खास कर नन टाइटल होल्डरों की शिफ्टिंग पर जोर दिया. कहा कि बीसीसीएल व जेआरडीए प्रबंधन अतिसंवेदनशील स्थानों पर रह रहे लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराएं. इस दौरान अब तक हुए हुए पुनर्वास कार्यों के समीक्षा करते हुए आगे की रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने विस्थापितों को बेहतर पैकेज समेत अन्य सुविधा देने आदि पर भी जोर दिया है. बैठक में बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, उपायुक्त माधवी मिश्रा, डीटी संजय कुमार सिंह, डीपी मुरली कृष्ण रमैय्या के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी व एरिया जीएम उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है