Dhanbad News : सुरक्षा बजट के उपयोग में इसीएल, बीसीसीएल व सीसीएल पीछे
कोल इंडिया व सहायक कंपनियों ने आवंटित सुरक्षा बजट का 63.63% राशि किया खर्च, आवंटित सुरक्षा बजट का 91.55% राशि किया खर्च एनसीएल टॉप पर
कोल इंडिया की सहायक कंपनी इसीएल, बीसीसीएल व सीसीएल अपने सुरक्षा बजट (सेफ्टी बजट) के उपयोग में पीछे चल रही है. चालू वित्त वर्ष 2024-25 के आंकड़ों पर गौर करें, तो कोल इंडिया की सहायक कंपनी इसीएल ने अपने सुरक्षा बजट का सबसे कम 21.85 प्रतिशत राशि खर्च किया है, जबकि बीसीसीएल ने 67.65 प्रतिशत व सीसीएल ने आवंटित सुरक्षा बजट का 69.27 प्रतिशत राशि खर्च किया है. वहीं आवंटित सुरक्षा बजट का 91.55 प्रतिशत राशि खर्च कर एनसीएल टॉप में है. बता दें कि चालू वित्त वर्ष में कोल इंडिया व सहायक कोल कंपनियों का कुल 832.71 करोड़ रुपया का सुरक्षा बजट आवंटित किया गया है. इसमें अबतक 529.87 करोड़ रुपये खर्च हुए है. जो आवंटित राशि का करीब 63.63 प्रतिशत है.
बजट का 96.48% राशि किया था खर्च
: कोल इंडिया के आंकड़ों पर गौर करें, तो गत वित्त वर्ष 2023-24 में कोल इंडिया व सहायक कंपनियों ने अपने 899.90 करोड़ रुपये के आवंटित सुरक्षा बजट के मुकाबले कुल 868.22 करोड़ रुपया खर्च किया था. यानी कोल इंडिया व सहायक कंपनियों ने अपने आवंटित सुरक्षा बजट का करीब 96.48 प्रतिशत राशि का उपयोग किया था. वहीं वर्ष 2022-23 में कुल 846.09 करोड़ रुपये का आवंटित सुरक्षा बजट के मुकाबले कोल इंडिया व सहायक कंपनियों ने कुल 757.88 करोड़ रुपया खर्च किया था, जो आवंटित बजट राशि का करीब 89.57 प्रतिशत है.कोल इंडिया व सहायक कंपनियों का आवंटित सुरक्षा बजट-व्यय व उपयोग
कोल कंपनी बजट आवंटित सुरक्षा व्यय उपयोग (%) इसीएल 187.12 40.88 21.85बीसीसीएल 148.00 100.12 67.65सीसीएल 85.90 59.50 69.27
एमसीएल 80.90 58.00 71.69डब्ल्यूसीएल 67.00 49.92 74.51एसइसीएल 191.80 155.54 81.09एनसीएल 71.99 65.91 91.55
कोल इंडिया 832.71 529.87 63.63(नोट : आवंटित सुरक्षा बजट, व्यय का आंकड़ा करोड़ रुपया में व चालू वित्त वर्ष का )डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है