23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCL News : उत्पादन लक्ष्य पूरा नहीं किया, पर पेनाल्टी के बदले एएमआर देवप्रभा को दे रहे ‘हिंडरेंस’ पर ‘हिंडरेंस’

उक्त आउटसोर्सिंग कंपनी ने चालू वित्त वर्ष (2020-21) के नौ माह (अप्रैल से दिसंबर माह तक) में एक माह भी अपने लक्ष्य के मुताबिक कोयला व ओबी की निकासी नहीं की है, परंतु इस पर जुर्माना लगाने की बजाय बीसीसीएल प्रबंधन उसे जुर्माना से बचाने तथा कम जुर्माना लगे, इसके लिए हिंडरेंस पर हिंडरेंस दिये जा रहा है.

Jharkhand News, Dhanbad News धनबाद : बीसीसीएल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियां समय से तथा अपने लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं कर पा रही हैं. वहीं दूसरी ओर बीसीसीएल प्रबंधन की मेहरबानी कहें या कुछ और, जुर्माना (पेनाल्टी) भरने की बजाय ये कंपनियां धड़ल्ले से हिंडरेंस (बाधा) का लाभ उठा रही हैं. ताजा मामला बीसीसीएल के बस्ताकोला एरिया के राजापुर ओसीपी का है. यहां कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी मेसर्स एएमआर देवप्रभा कंसोर्टियम कोयला और ओबी (ओवर बर्डेन) उत्खनन व ट्रांसपोर्टिंग के कार्य में लगी है.

उक्त आउटसोर्सिंग कंपनी ने चालू वित्त वर्ष (2020-21) के नौ माह (अप्रैल से दिसंबर माह तक) में एक माह भी अपने लक्ष्य के मुताबिक कोयला व ओबी की निकासी नहीं की है, परंतु इस पर जुर्माना लगाने की बजाय बीसीसीएल प्रबंधन उसे जुर्माना से बचाने तथा कम जुर्माना लगे, इसके लिए हिंडरेंस पर हिंडरेंस दिये जा रहा है.

और अप्रैल में 720 घंटे दिया हिंडरेंस, पेनाल्टी शून्य

चालू वित्त वर्ष के सिर्फ अप्रैल माह की ही हम बात करें, तो बीसीसीएल के बस्ताकोला एरिया अंतर्गत राजापुर ओसीपी में खनन कार्य में लगी आउटसोर्सिंग कंपनी मेसर्स एएमआर देवप्रभा को 720 घंटे में 720 घंटे का हिंडरेंस दिया गया, जबकि अप्रैल माह में उक्त आउटसोर्सिंग कंपनी ने एक घंटे भी काम नहीं किया. यानी अप्रैल माह में आउटसोर्सिंग कंपनी का नेट वर्किंग आवर जीरो (0) होने के बावजूद उसे जुर्माने से बचाने के लिए शत-प्रतिशत हिंडरेंस दिया गया, जबकि वर्क शिड्यूल के मुताबिक आउटसोर्सिंग कंपनी को अप्रैल माह में 2.20 लाख टन कोयला, 10 लाख ओबी (इनसीटू) व 10 लाख लूज ओबी की निकासी करनी थी.

जिसके मुकाबले आउटसोर्सिंग कंपनी ने महज 52,596 टन कोयला, 7,04,194.81 क्यूबिक मीटर ओबी (इनसीटू) की निकासी की है. यानी आउटसोर्सिंग कंपनी ने लक्ष्य से 1,67,404 मैट्रिक टन कम कोयला व 2,95,805.19 ओबी की निकासी की है. एनआइटी की शर्त व लक्ष्य के मुताबिक कार्य नहीं करने पर उक्त आउटसोर्सिंग कंपनी पर करीब 1.68 करोड़ रुपये (1,68,00,642.39 रुपया) का जुर्माना लगना चाहिए था, परंतु बीसीसीएल प्रबंधन ने 720 घंटे का हिंडरेंस देकर आउटसोर्सिंग को जुर्माना लगने से बचा दिया.

एनआइटी की शर्तों का उल्लंघन :

एनआइटी की शर्तों के मुताबिक कोई आउटसोर्सिंग या ठेका कंपनी समय से या वर्क शिड्यूल के मुताबिक काम पूरा नहीं करती है, तो उस कंपनी पर पेनाल्टी (जुर्माना) लगाने का प्रावधान है. लेकिन राजापुर ओसीपी में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी ने लक्ष्य के मुताबिक काम पूरा नहीं किया है. इसके बावजूद कंपनी प्रबंधन उक्त कंपनी पर जुर्माना लगाने के बजाय जुर्माना से बचाने या जुर्माने की राशि कम करने के लिए हिंडरेंस पर हिंडरेंस दे दिया है.

कितने घंटे मिला हिंडरेंस
माह हिंडरेंस वर्किंग आवर

माह हिंडरेंस वर्किंग आवर

अप्रैल 720 000

मई 213 532

जून 318 402

जुलाई 300 444

अगस्त 498 246

सितंबर 268 452

अक्तूबर 242 502

नवंबर 35 685

दिसंबर 39 705

एक माह भी उत्पादन लक्ष्य पूरा नहीं

माह लक्ष्य उत्पादन उत्पादन कम

अप्रैल 2,20,000 52,596 -1,67,404

मई 2,20,000 78,912 -1,41,088

जून 1,70,000 75,762 – 94,238

जुलाई 1,70,000 1,07,568 – 62,432

अगस्त 1,70,000 33,552 -1,36,448

सितंबर 1,68,000 88,344 -79,656

अक्तूबर 2,45,000 1,45,926 -99,074

नवंबर 2,48,000 2,36,070 -11,930

दिसंबर 2,50,000 2,37,078 -12,922

(नोट : आंकड़ा चालू वित्त वर्ष 2020-21 का व टन में )

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें