बीसीसीएल अधिकारियों को 3.5 से 20 लाख तक मिल सकता है पीआरपी
पीआरपी भुगतान के लिए कोल इंडिया ने जारी किया किट्टी फैक्टर
वरीय संवाददाता, धनबाद,
कोयला अधिकारियों को जल्द परफॉर्मेंस रिलेटेड पे (पीआरपी) की राशि का भुगतान होगा. कोल इंडिया अधिकारी स्थापना विभाग के विभागाध्यक्ष सुरपुरेड्डी बी रवींद्र के हस्ताक्षर से वित्तीय वर्ष 2022-23 के पीआरपी भुगतान को लेकर किट्टी फैक्टर जारी कर दिया है. इसके मुताबिक सीएमडी व निदेशक स्तर के अधिकारियों को 100 प्रतिशत, इडी को 90 प्रतिशत, जीएम को 80 प्रतिशत, चीफ मैनेजर को 70 प्रतिशत, सीनियर मैनेजर को 60 प्रतिशत, मैनेजर व असिस्टेंट मैनेजर को 50 प्रतिशत, डिप्टी मैनेजर, इ-2 व इ-1 ग्रेड के अधिकारियों का 40 प्रतिशत किट्टी फैक्टर निर्धारित किया गया है. कोयला अधिकारियों की पीआरपी की गणना फार्मूला के मुताबिक कर 26 जून तक भुगतान करने को कहा गया है. इस बार बीसीसीएल की आर्थिक स्थिति में सुधार से कंपनी में पदस्थापित कोयला अधिकारियों को 3.5 लाख से 20 लाख रुपया तक पीआरपी मिलने की उम्मीद है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीसीसीएल में अधिकारियों को पीआरपी का भुगतान जुलाई के प्रथम सप्ताह में कर दिया जायेगा.कोल इंडिया @ अधिकारियों का किट्टी फैक्टर
अधिकारियों का ग्रेड किट्टी फैक्टर (2022-23)सीएमडी (ए व बी) 100%
निदेशक (ए व बी) 100%इ-9 90% इ-8 80%
इ-7 70% इ-6 60%इ-5 50% इ-4 50%
इ-3 40% इ-2 40%इ-1 40%
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है