बीसीसीएल की 409वीं बोर्ड मीटिंग में वित्त वर्ष 2023-24 का लेखा-जोखा पासरामनागोर-कल्याणेश्वरी प्रोजेक्ट को हरि झंडी
वरीय संवाददाता, धनबाद
बीसीसीएल बोर्ड की 409वीं बैठक बुधवार को सीएमडी समीरन दत्ता की अध्यक्षता में कोयला भवन में हुई. इसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 का लेखा-जोखा पास किया गया. सूचना के मुताबिक राष्ट्रीयकरण के बाद पहली बार बीसीसीएल अपना संचित घाटा पाटने में सफल रही है. इसके बाद भी कंपनी को करोड़ों रुपये का मुनाफा हुआ है. जानकारी के अनुसार कंपनी के सेबी लिस्टेट होने के कारण मुनाफे के आंकड़े को सार्वजनिक नहीं किया गया है. कोल इंडिया से हरी झंडी मिलने के बाद आंकड़ा सार्वजनिक किया जायेगा.बोर्ड की बैठक में नये व आगामी वित्त वर्ष में किस तरह कंपनी अपने उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर सके, इसके लिए कई नयी परियोजनाओं पर चर्चा की गयी. इस क्रम में रामनागोर-कल्याणेश्वरी ओसीपी से बीसीसीएल व स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेट (सेल) द्वारा कोयले के संयुक्त दोहन के लिए तैयार प्रोजेक्ट रिपोर्ट को बोर्ड की मंजूरी दी गयी. इसके मुताबिक उक्त प्रस्ताव को कोल इंडिया भेजा जायेगा, जहां से हरि झंडी मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया समेत आगे की कार्यवाही पूरी की जायेगी. बता दें कि बीसीसीएल के कल्याणेश्वरी और सेल के रामनागोर ब्लॉक से अगले 25 वर्षों से अधिक समय तक कोयला उत्पादन का लक्ष्य है. उक्त परियोजना से हर साल 4.5 मिलियन टन कोकिंग कोयले के उत्पादन का लक्ष्य है.
1.92 एमटी अंडर ग्राउंड प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी :फुलारिटांड़ व ब्लॉक-टू को एकीकृत कर अंडरग्राउंड माइंस शुरू करने से संबंधित प्रस्ताव को बीसीसीएल बोर्ड ने अपनी मंजूरी दे दी है. यहां से हर साल 1.92 मिलियन टन कोकिंग कोल का उत्पादन होगा. इसके साथ ही सेंद्रा बासजोड़ा के माइनिंग प्लान को मंजूरी मिली है. वहीं, सुदामडीह वाशरी को चालू करने से संबंधित प्रस्ताव को बोर्ड ने अपनी मंजूरी दे दी है. मीटिंग में बीसीसीएल सीएमडी के अलावा डीपी मुरली कृष्ण रमैय्या, डीएफ राकेश कुमार सहाय, डीटी संजय कुमार सिंह, डीटी एस नागाचारी समेत अन्य स्वतंत्र निदेशक व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.बॉक्स :बीसीसीएल @ एक नजर में संचित घाटा :वित्तीय वर्ष संचित घाटा (करोड़ रुपये में)022-23 908.232021-22 1383.192020-21 1568.192019-20 1359.342018-19 2123.202017-18 2546.82—————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है