बीसीसीएल को मिला ‘सीएसआर टाइम्स अवार्ड’

बोले सीएमडी : समाज के सभी वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव की सफल कोशिश कर रहा बीसीसीएल

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 2:20 AM

देश में कोकिंग कोयला उत्पादन में अग्रणी कंपनी बीसीसीएल के सीएसआर कार्यों की सराहना राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है. हाल ही में बीसीसीएल को प्रतिष्ठित ‘सीएसआर टाइम्स अवार्ड, गोल्ड’ से सम्मानित किया गया है. 23 अगस्त को गोवा में आयोजित अखिल भारतीय कार्यक्रम में बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक मुरलीकृष्ण रमैया ने यह पुरस्कार प्राप्त किया. सोमवार को बीसीसीएल मुख्यालय में डीपी श्री रमैय्या ने सीएमडी समीरन दत्ता को उक्त ट्रॉफी व प्रमाण पत्र सौंपा. इस दौरान महाप्रबंधक (सीएसआर) विद्युत साहा व उनकी पूरी टीम उपस्थित थी. मौके पर सीएमडी श्री दत्ता ने कहा कि बीसीसीएल की प्रगति के साथ ही साल-दर-साल कंपनी के सीएसआर बजट में भी वृद्धि हो रही है. बीसीसीएल कोकिंग कोयले के माध्यम से राष्ट्र के विकास में योगदान दे रहा हो, तो वहीं दूसरी ओर अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत समाज के सभी वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव की भी सफल कोशिश कर रहा है. धनबाद के विभिन्न विद्यालयों में 129 स्मार्ट क्लास की हुई स्थापना : बीसीसीएल के सीएसआर प्रयासों के तहत धनबाद के विभिन्न विद्यालयों में 129 स्मार्ट क्लास की स्थापना, 500 आंगनबाड़ी को मॉडल केंद्रों में बदलना, दिव्यांग बच्चों के विद्यालयों को विशेष मदद के तहत कई सुविधाएं उपलब्ध कराना, स्कूलों में बुनियादी ढांचे का विकास व पुस्तकालय भवन आदि का निर्माण करना शामिल है. इस के अलावा झारखंड के दूरदराज के क्षेत्रों के युवाओं के लिए कौशल विकास के अवसर और व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने जैसे अनेक कार्यों के लिए निर्णायक मंडली द्वारा चयन प्रक्रिया के बाद बीसीसीएल को इस प्रतिष्ठित सीएसआर सम्मान के लिए चुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version