Dhanbad News: 2025 में कोलकर्मियों को नौ की जगह मिलेंगी आठ छुट्टी

Dhanbad News: बीसीसीएल ने वर्ष 2025 के छुट्टी का कैलेंडर जारी किया. दो अक्तूबर को गांधी जयंती व विजयादशमी एक ही दिन पड़ने के कारण एक छुट्टी कम मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 1:46 AM

Dhanbad News: बीसीसीएल ने वर्ष 2025 के छुट्टी का कैलेंडर जारी किया. दो अक्तूबर को गांधी जयंती व विजयादशमी एक ही दिन पड़ने के कारण एक छुट्टी कम मिलेगी.

Dhanbad News:कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल ने वर्ष 2025 की सालाना छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके मुताबिक कोलकर्मियों को वर्ष 2025 में आठ छुट्टियां मिलेंगी. जबकि गत वर्ष 2024 में नौ छुट्टियां मिली थी. इस संबंध में बीसीसीएल के विभागाध्यक्ष (प्रशासन) के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक कंपनी मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय, सभी कार्यालय और परियोजनाओं में सार्वजनिक/सवैतनिक अवकाश की घोषणा उसके समक्ष दर्शायी गयी तिथियों पर की गयी है. यह आदेश समक्ष पदाधिकारी के अनुमोदन से जारी किया गया है. बता दें कि गांधी जयंती व दुर्गा पूजा की महादशमी एक ही दिन यानी दो अक्तूबर को पड़ने के कारण 2025 में कोलकर्मियों को नौ की जगह आठ ही छुट्टियां मिलेगी.

अवकाश तिथि

गणतंत्र दिवस 26 जनवरीहोली 14 मार्च

आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल

मई दिवस 01 मईस्वतंत्रता दिवस 15 अगस्तदुर्गा पूजा (महानवमी) 01 अक्तूबर

गांधी जयंती-दुर्गा पूजा (महादशमी) 02 अक्तूबर

दीपावली/काली पूजा 20 अक्तूबर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version