dhanbadnres: बीसीसीएल : कबाड़-निस्तारण से मिला 88 लाख से अधिक का मिला राजस्व

कोकिंग कोल उत्पादन में अग्रणी कंपनी बीसीसीएल ने गत एक माह में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान 4.0 तथा स्वच्छता ही सेवा के तहत उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. कंपनी ने कबाड़ के समुचित निपटान से 88 लाख रुपये से अधिक का राजस्व जुटाया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 1:44 AM
an image

धनबाद.

देश में कोकिंग कोल उत्पादन में अग्रणी कंपनी बीसीसीएल ने गत एक माह में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान 4.0 तथा स्वच्छता ही सेवा के तहत उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. इस दौरान कंपनी ने कबाड़ के समुचित निपटान से 88 लाख रुपये (88,02,292 रुपया) से अधिक का राजस्व अर्जित किया है. बीसीसीएल की ओर से ””कबाड़ से कला”” अभियान के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का भी निर्माण किया है. वहीं स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 112 स्थलों की सफाई करके कुल 67,660 वर्ग फुट भूमि को साफ किया है. इस अभियान में कंपनी ने अपने सभी क्षेत्रों सहित मुख्यालय के सभी कार्यालयों को भी शामिल किया है. इसके अलावा कार्यालयों में 5917 फाइलों की समीक्षा की गयी. वहीं 3753 फाइलों को निपटाकर उन्हें बंद किया गया. इसी प्रकार ई-ऑफिस में भी 2119 ई फाइलों की समीक्षा कर 1063 इ-फाइलों को बंद किया गया है. अभियान के सफल समापन पर बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन हमारी टीम भावना और समर्पण का परिचायक है. बीसीसीएल केवल कोकिंग कोयले का उत्पादन ही नहीं करता, बल्कि भारत सरकार के विभिन्न अभियानों के माध्यम से जन-सरोकार की गतिविधियों में भी सक्रिय सहभागिता करता है. कार्यालयों की सफाई और कबाड़ आदि के निपटान के साथ फाइलों का निष्पादन भी कार्यालयीन स्वच्छता का एक रूप है. इससे कार्यप्रणाली में पारदर्शिता के साथ कर्मियों की कार्य क्षमता में भी सुधार होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version