Dhanbad News : सिर्फ पांच माह में रैक की अंडर लोडिंग से बीसीसीएल को 30.64 करोड़ का घाटा
रैक की अंडर लोडिंग से कंपनी को औसतन 24.07 रुपया प्रतिटन भरना पड़ा जुर्माना, गोल-9, मुनीडीह वाशरी, गोल-6, जामाडोबा, केडीएस-टू, बोर्रागढ़ व केडीएस-के साइडिंग से रहा सर्वाधिक नुकसान
बीसीसीएल को चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के सिर्फ पांच माह में रैक की अंडर लोडिंग से करीब 30.64 करोड़ रुपया का घाटा हुआ है. बीसीसीएल के आंकड़ों पर गौर करें, तो रेलवे वैगन में क्षमता के मुताबिक कोयला डिस्पैच नहीं होने से कंपनी को अप्रैल 2024 से अगस्त 2024 तक औसतन प्रतिटन 24.07 रुपया का जुर्माना भरना पड़ा. गत वित्त वर्ष में समान अवधि में बीसीसीएल को करीब 18.91 करोड़ रुपया अंडर लोडिंग से नुकसान हुआ था, जो औसतन प्रतिटन 16.31 रुपया प्रतिटन है. यानी अंडर लोडिंग के कारण बीसीसीएल को हो रहे घाटे में कमी के बजाय वृद्धि हुई है. अंडर लोडिंग के कारण बीसीसीएल को सर्वाधिक नुकसान गोलकडीह 9 नंबर साइडिंग से औसतन 73.31 रुपया प्रतिटन का आर्थिक नुकसान हुआ है, जबकि मुनीडीह वाशरी से 51.22 रुपया प्रतिटन, गोलकडीह-6 नंबर से 37.56 रुपया प्रतिटन, जामाडोबा वाशरी से 29.89 रुपया प्रतिटन, केडीएस-टू से 28.94 रुपया प्रतिटन, बोर्रागढ़ से 21.61 रुपया प्रतिटन व केडीएस-के साइडिंग से औसतन प्रतिटन 21.56 रुपया का नुकसान हुआ. बता दें कि अंडर लोडिंग चार्ज से कंपनी को हो रहे आर्थिक से नुकसान को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन ने ‘मिशन अंडर लोडिंग मिनिमाइजेशन’ की शुरूआत की है. इस बाबत सभी एरिया प्रबंधन व सेल्स एंड मार्केटिंग के अधिकारियों को हर हाल में अंडर लोडिंग पर अंकुश लगाने की बात कही है. इसके बावजूद अंडर लोडिंग में कमी के बजाय वृद्धि हुई है.
अंडर लोडिंग घाटे की मुख्य वजह :
साइडिंग में कोयले का अभाव, पे- लोडर मशीन में वेटो मीटर का ना होना, निजी कंपनी को जुर्माने की राशि से बचाने व कांट्रेक्टर से जुर्माने की राशि की कटौती ना करना अंडर लोडिंग का मुख्य कारण बताया जाता है. इसमें साइडिंग के संबंधित अधिकारी और पे-लोडर ऑपरेटर की लापरवाही से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.अंडर लोडिंग से बीसीसीएल को किस साइडिंग में कितना नुकसान
साइडिंग/ एरिया अंडर लोडिंग राशि प्रतिटन जुर्मानाकेकेसी (लिंक), बरोरा एरिया 4,18,26,685.53 17.70
केशरगढ़, ब्लॉक-टू एरिया 74,50,194.97 13.98केकेसी (मेन), ब्लॉक-टू एरिया 1,83,61,067.59 17.06
एसएल(जी) गोविंदपुर एरिया 51,38,039.06 11.96सिजुआ साइडिंग, कतरास एरिया 1,26,70,874.61 14.26
बांसजोड़ा, सिजुआ एरिया 49,54,313.73 5.87केडीएस(टू), कुसुंडा एरिया 32,95,982.93 28.94
केडीएस(के), कुसुंडा एरिया 1,31,29,441.27 21.56बोर्रागढ़, बस्ताकोला एरिया 1,07,11,422.85 21.61
बीएनआर, बस्ताकोला एरिया 26,76,297.49 2.42गोल-6 , लोदना एरिया 2,78,28,367.96 37.56
गोल-9, लोदना एरिया 11,56,04,610.16 73.31एनएलओसीपी-वेस्त, सीबी एरिया 10,64,373.29 4.50
जामाडोबा, वाशरी 1,36,08,080.82 29.89मधुबन, वाशरी 53,36,184.72 16.54
मुनीडीह, वाशरी 1,06,85,556.62 51.22भेलाटांड, वाशरी 41,43,327.57 17.89
पाथरडीह, वाशरी 80,09,302.34 16.01सुदामडीह, वाशरी 4,675.22 1.16
बीसीसीएल कुल 306498798.73 24.07( नोट : अंडर लोडिंग व जुर्माने की राशि रुपये में)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है