खुदिया नदी का अस्थायी पुल बहा, बीसीसीएल की ट्रांसपोर्टिंग बाधित
बीसीसीएल प्रबंधन ने नदी पर बनाया था अस्थायी पुल
बीसीसीएल प्रबंधन ने नदी पर बनाया था अस्थायी पुल बीसीसीएल सीवी एरिया की ओर कल्याण चक के समीप खुदिया नदी पर बनाया गया अस्थायी पुल शुक्रवार को भारी बारिश के कारण बह गया. इससे दहीबाड़ी ओसीपी में ट्रांसपोर्टिंग बाधित है. दहीबाड़ी ओसीपी से उत्पादित कोयले की ट्रांसपोर्टिंग वाहनों से इसी पुल से होती थी. कोयला लायकडीह रेलवे साइडिंग व कोल वाशरी भेजा जाता था. नदी पर स्थायी पुल के लिए बीसीसीएल ने टेंडर निकाला है, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. प्रबंधन का कहना है कि पतलाबाड़ी मोड़ होकर वैकल्पिक रूट पर विचार किया जा रहा है. वहीं बसंतीमाता में पंप डूबने से जलापूर्ति बाधित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है