DHANBAD NEWS : केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री का झारखंड दौरा आज से

BCCL : 10.30 बजे बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. 10.45 बजे सीसीएल में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 1:43 AM

केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे दो दिनी दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. वह दो दिनों तक बीसीसीएल, सीसीएल और सीएमपीडीआइ के साथ-साथ निजी कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. श्री दुबे शनिवार को रांची पहुंचेंगे. वह सुबह नौ बजे रांची आयेंगे. 10.30 बजे बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. 10.45 बजे सीसीएल में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. शाम चार बजे सीएमपीडीआइ में उनका स्वागत होगा. रात में उनके धनबाद आने का कार्यक्रम है. कोयला राज्यमंत्री रविवार को धनबाद में सरकारी और निजी कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

कई मायनों में महत्वपूर्ण होगा कोयला राज्य मंत्री का बीसीसीएल दौरा :

कोयला राज्य मंत्री सतीशचंद्र दुबे के मंत्री बनने के बाद उनका पहला बीसीसीएल दौरा होगा, जो कई मायनों में महत्वपूर्ण है. मंत्री श्री दुबे सात सितंबर की देर शाम धनबाद पहुंचेंगे. आठ सितंबर को वह भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर आग के बीच कोयला खनन कार्य देखेंगे. साथ ही बेलगड़िया झरिया मास्टर प्लान रिहैबिलिटेशन साइट का दौरा कर विस्थापितों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी लेंगे. साथ ही झरिया मास्टर प्लान के तहत बीसीसीएल द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र के साथ-साथ करमाटांड़ साइट का भी निरीक्षण कर सकते हैं. वहीं बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में बीसीसीएल के साथ-साथ झरिया प्लान की भी समीक्षा कर सकते हैं.

ऐना फायर पैच का भी करेंगे निरीक्षण :

कोयला मंत्री श्री दुबे अग्नि प्रभावित क्षेत्र बांसजोड़ा, सिजुआ के साथ-साथ कुसुंडा एरिया में स्थित ऐना फायर पैच का भी निरीक्षण करेंगे. साथ ही मुनीडीह अंडरग्राउड माइंस का भी निरीक्षण की योजना है. इसके अलावा मंत्री श्री दुबे चाय पर चर्चा करेंगे. विधायक राज सिन्हा के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. वहीं शाम में रामगढ़ होते हुए रांची के लिए रवाना हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version